Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs SL T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 12:54 PM (IST)

    AFG vs SL T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 32वें मैच में अफगानिस्तान को हार मिली है। श्रीलंका ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया है। श्रीलंका के सामने ...और पढ़ें

    Hero Image
    AFG vs SL T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान और श्रीलंका (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 32वें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था जो उसने 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 66 रन की पारी धनंजय डी सिल्वा ने खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 25 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे जिन्होंने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर उसने श्रीलंका के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 28 रन की पारी रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेली। श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसरंगा ने 3 जबकि लाहिरू कुमारा ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

    श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्ना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा

    अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन

    रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।

    हेड टू हेड में श्रीलंका का पलड़ा भारी

    दोनों देश टी20 मैच में अब तक 3 बार खेले हैं जिसमें दो बार बाजी श्रीलंका ने मारी है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो केवल एक बार दोनों टीमें भिड़ी है जिसमें जीत श्रीलंका को मिली है। हालिया एशिया कप में दोनों टीमें दो बार भिड़ी है जहां मुकाबला 1-1 का रहा है।