AFG vs SL Highlights: अफगानिस्तान ने किया एक और बड़ा उलटफेर, एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score Updates 2023 World Cup। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला रहने वाला है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Afghanistan vs Sri Lanka Highlights। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 45.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हशमतुल्लाह शाहिदी भी 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से पाथुम निशंका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। गेंदबाजी में अफगानिस्तान की ओर से फजहल फारूकी ने चार विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर कर डाला है। शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 58 और अजमतुल्लाह उमरजई 73 रन बनाकर नाबाद लौटे।
67 गेंदों में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शाहिदी की फिफ्टी के दम पर अब अफगानिस्तान एक और बड़ा उलटफेर करने की ओर बढ़ रही है।
41 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान एक और बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। कप्तान शाहिदी अर्धशतक से महज एक रन दूर हैं और 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
36 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 174 रन लगा दिए हैं। शाहिदी 41 और अजमतुल्लाह उमरजई 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
श्रीलंका को कसुन रजित ने पारी के 28वें ओवर में बड़ी सफलता दिलाई। रजित ने रहमत शाह को मिड ऑन पर दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। रजित ने लेग स्टंप लाइन पर गेंद डाली, जिस पर शाह क्रॉस शॉट खेलने गए। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर मिड ऑन पर करुणारत्ने के हाथों में गई। रहमत शाह ने 74 गेंदों में सात चौके की मदद से 62 रन बनाए। देखना होगा कि क्या श्रीलंका यहां से मजबूत वापसी करने में सफल हो पाती है या नहीं। अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर डटे हुए हैं और उन्हें अजमतुल्लाह ओमारजई का साथ मिल रहा है।
28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 131/3। हाशमतुल्लाह शाहिदी 25* और अजमतुल्लाह ओमारजई 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रहमत शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 119 रन लगा दिए हैं।
21 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 95 रन लगा दिए हैं। कप्तान शाहिदी 13 और रहमत शाह 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 79 रन लगा दिए हैं। रहमत शाह 34 और कप्तान शाहिदी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। इब्राहिम जादरान 39 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 67 रन लगा दिए हैं। रहमत शाह 27 और इब्राहिम जादरान 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 51 रन लगा दिए हैं। इब्राहिम जादरान 29 पर पहुंच गए हैं, जबकि रहमत शाह 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
7 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 36 रन लगा दिए हैं। रहमत शाह 15 और इब्राहिम जादरान 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 9 रन लगा दिए हैं। रहमत शाह 1 और इब्राहिम जादरान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मधुशंका ने अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज गुरबाज को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है। अफगानिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर अब तक कोई रन नहीं लगा है।
श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से फारुकी ने 4 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान टीम को जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य मिला है।
फारुकी ने मैथ्यूज को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 23 रन पर आउट हुए। 49 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन हैं।
श्रीलंका को 8वां झटका लग गया है। महेश तीक्षणा 29 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
श्रीलंका टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। फारुकी और मुजीब ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर फारुखी ने श्रीलंका के असलंका को अपने जाल में फंसाया। चमीरा 1 रन बनाकर हुए रन आउट।
40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 185/7
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। डि सिल्वा राशिद खान का शिकार बने। राशिद खान ने अपने 100वें वनडे मैच में पहली सफलता हासिल कर ली।
35 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 166 रन हैं। श्रीलंका टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी धनंजय-असलंका की जोड़ी के कंधों पर है। वहीं, अफगानिस्तान टीम विकेट्स की तलाश में हैं।
35 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 166/4
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है। धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असलंका की जोड़ी इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं।
30वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा। सदीरा 36 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मुजीब उर रहमान को दूसरी सफलता मिली।
श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका लग चुका है। कुसल मेंडिस सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। मुजीब उर रहमान की गेंद पर वह नजीबुल्लाह के हाथों कैच आउट हुए।
28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 134/3 है।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन है। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की तरफ से पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 10 ओवर तक 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान टीम की तरफ से फजलहक फारुकी ने श्रीलंकाई टीम को पहला झटका दिया। करुणारत्ने 15 रन बनाकर LBW आउट हुए।
6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 22/1 रहा।
टॉस हारने के बाद श्रीलंकाई टीम की तरफ से पाथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी मैदान पर उतर गई है। दो ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 5 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी।
अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में एक बदलाव भी किया। अनुभवी गेंदबाज फजल फारुखी को नूर अहमद की जगह मौका मिला। वहीं, श्रीलंकाई टीम में कुसल परेरा मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने को मौका मिला है।
इसके अलावा कुमारा चोटिल होने के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दुशमंत चमीरा को शामिल किया गया है।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा 90 रन बनाते ही अपने 1000 वनडे रन पूरा करे लेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में कदम रखते ही अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। यह मैच उनका वनडे का 100वां मैच होगा और वह टीम की तरफ से 100 मैच तक पहुंचने वाले चौथे अफगानिस्तान क्रिकेटर बन जाएंगे।
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी श्रीलंका के खिलाफ मैच में 57 रन बनाते ही बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। 57 रन बनाते ही वह वनडे में अपने 2 हजार रन पूरा कर सकते हैं।
श्रीलंका की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, लाहिरु कुमारा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह दुश्मंता चमीरा को शामिल किया गया।
आईसीसी विश्व कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंकाई और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच में श्रीलंकाई टीम जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार विश्व कप में पहली बार जीत हासिल करेगी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आधा सफर खत्म हो चुका है। हर दिन टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। भारतीय टीम इस विश्व कप में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, आज विश्व कप 2023 का 30वां मैच खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा।