AFG vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीता मैच, अफगानिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन की उम्मीद बरकरार
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मैच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस हार की बावजूद अफगानिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार है। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

Afghanistan vs South Africa Updates 2023 World Cup: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मैच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 247 रन बनाकर मैच जीत लिया। रासी वैन डूर डुसेन ने नाबाद 76 रन की पारी खेली।
टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की दमदार पारी खेली। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्जे ने चार विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। प्रोटियाज टीम ने मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी को आराम देने का फैसला किया। इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जे और एंडिल फेहलुकवायो को शामिल किया गया है।
टेंबा बावुमा के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 मैचों में 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, हाशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम 8 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है।
AFG vs SA Playing 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, इक्रम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
साउथ अफ्रीका ने हार के बावजूद दर्शकों का अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी के आगे आसान सा दिख रहे लक्ष्य को अफगानी गेंदबाजों ने कठिन बना दिया। राशिद और नबी ने दो-दो विकेट निकले। एक विकेट मुजीब उर रहमान को मिला। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में चार जीत दर्ज करते हुए छठे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।
अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका पर दबाव बना लिया है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर 14 रन चाहिए। बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पा रहे हैं।
47 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 231/5, रासी वैन 76 रन बनाकर खेल रहे।
डेविड मिलर 24 रन बनाकर नबी का शिकार बने। साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा। रासी वैन डूर डुसेन अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
39 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 190/5
रासी वैन डूर डुसेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई है। डेविड मिलर भी क्रीज पर बने हुए हैं। रासी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
35 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 175/4
राशिद खान ने हेनरी क्लासेन को आउट कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया। क्लासेन ने 10 रन बनाए। डेविड मिलर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
28 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 140/4
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। राशिद खान ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। हेनरी क्लासेन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 126/3
टेंबा बावुमा के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक भी पवेलियन लौट गए हैं। नबी ने LBW कर डिकॉक को पवेलिन की राह दिखाई। वह 41 रन ही बना सके। एडन मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 75/2
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। टेंबा बावुमा ने 23 रन की पारी खेली। मुजीब ने जादरान के हाथों कैच आउट करवाया। रासी वैन डूर डुसेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 64/1
साउथ अफ्रीका ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। बावुमा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर जम चुके हैं। डीकॉक ने तेज खेलते हुए 49 रन बना लिए हैं। वहीं, बावुमा 23 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 57/0
6 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन लगा दिए हैं। टेंबा बावुमा 9 और क्विंटन डिकॉक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत हो चुकी है। टेंबा बावुमा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 245 रन बनाने हैं।
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 6/0
अफगानिस्तान की पूरी टीम 244 रन बनाकर सिमट गई है। अजमतुल्लाह उमरजई 97 रन बनाकर नबाद लौटे। साउथ अफ्रीका के सामने 245 रन का लक्ष्य है।
मुजीब उर रहमान को 8 रन के स्कोर पर गेराल्ज कोएत्जे ने पवेलियन की राह दिखा दी है। कोएत्जे की झोली में यह चौथा विकेट आया है।
नूर अहमद को 26 रन के स्कोर पर गेराल्ड कोएत्जे ने पवेलियन की राह दिखा दी है। नूर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
44 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 195 रन लगा दिए हैं। नूर अहमद 19 और उमरजई 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
30 गेंदों में 14 रन बनाने के बाद राशिद खान पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। अफगानिस्तान ने अपना 7वां विकेट 160 के स्कोर पर गंवा दिया है।
अजमतुल्लाह उमरजई ने मुश्किल हालातों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 37 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 157 रन लगा दिए हैं।
35 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 150 रन लगा दिए हैं. राशिद खान 10 और उमरजई 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
31 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 139 रन लगा दिए हैं। उरमजई 42 और राशिद खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद नबी महज 2 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट रहे हैं। अफगानिस्तान ने अपना छठा विकेट 116 के स्कोर पर गंवा दिया है।
अफगानिस्तान ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। इक्रम अली खिल गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं। इक्रम के खाते में आए सिर्फ 12 रन।
अफगानिस्तान को चौथा झटका लग गया है। लुंगी एनगिडी ने रहमत शाह को पवेलियन की राह दिखा दी है। रहमत 26 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
23 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 93 रन लगा दिए हैं। उमरजई 22 और रहमत शाह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 62 रन लगा दिए हैं। रहमत शाह 13 और उमरजई 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 51 रन लगा दिए हैं। उमरजई 1 और रहमत शाह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केशव महाराज पारी का 9वां और अपने स्पेल का पहला ओवर करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को पहली स्लिप में हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच आउट करा दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। केशव महाराज का ओवर विकेट मेडन रहा।
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 41/1। इब्राहिम जदरान 15* और रहमत शाह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान के ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। प्रोटियाज गेंदबाज इस जोड़ी को परेशान नहीं कर पा रहे हैं।
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 41/0। रहमानुल्लाह गुरबाज 25* और इब्राहिम जदरान 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी की जोड़ी पर भरोसा जताया। अफगानिस्तान के ओपनर्स ने संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों बल्लेबाज कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका पहले विकेट की तलाश में जुटा हुआ है।
4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 18/0। इब्राहिम जदरान 15* और रहमानुल्लाह गुरबाज 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को 438 के अंतर से मात देनी होगी। यह बेशक असंभव है, लेकिन इस मैच का मजा उठाने के लिए अच्छा विकल्प भी है।
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, इक्रम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।
अफगानिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी को आराम दिया गया है। इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जे और एंडिल फेहलुकवायो को शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।