T20 WC AFG vs IND Highlights: भारतीय टीम ने सुपर-8 का जीत के साथ किया आगाज, अफगानिस्तान को 47 रन से हराया
AFG vs IND Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 43वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम की टक्कर अफगानिस्तान से हुई। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम ने इस मैच को 47 रन से आपने नाम किया और सुपर 8 का जीत के साथ आगाज कियाा। ग्रुप स्टेज में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुपर 8 के तीसरे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 43वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम की टक्कर अफगानिस्तान से हुई। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 134 रन ही बना सकी। भारत ने सुपर-8 के पहले मैच को 47 रन से आपने नाम किया।
भारत की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ही ओवर में फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा को विकेट चटकाया। रोहित ने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए। 7वें ओवर में भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। विराट केाहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। शिवम दुबे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सूर्या ने लगाया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्काई कैच आउट हुए। उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रन की आतिशी पारी खेली। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 36 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 5 गेंदों पर 7 रन और अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट चटकाए। साथ ही नवीन उल हक को 1 सफलता मिली।
नहीं चला अफगानियों का बल्ला
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 134 रन पर सिमट गई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11, हजरतुल्लाह जाजई ने 2, इब्राहिम जदरान ने 8, गुलबदीन नाइब ने 17, अजमतुल्लाह उमरजई ने 26, नजीबुल्लाह जदरान ने 19, मोहम्मद नबी ने 14, कप्तान राशिद खान ने 2 और नूर अहमद ने 12 रन बनाए। नवीन-उल-हक का खाता नहीं खुला। साथ ही फजलहक फारूकी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
बुमराह-सिंह ने झटके 3-3 विकेट
भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 शिकार किए। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जडेजा- अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2 ओवर में 13 रच खर्च किए।
अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिर गया है। नवीन उल हक का खाता नहीं खुला। अर्शदीप सिंह ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिर गया है। राशिद खान ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट चटकाया।
अफगानिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। कुलदीप यादव ने नबी को अपना शिकार बनाया। नबी ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए।
अफगानिस्तान का छठा विकेट गिर गया है। नजीबुल्लाह जदरान ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए। बुमराह ने उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया।
अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। रवींद्र जडेजा ने अजमतुल्लाह उमरजई का विकेट चटकाया। उमरजई ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। टूर्नामेंट में यह जडेजा का पहला विकेट है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने भारत को एक और सफलात दिलाई। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत के हाथों कैच आउट कराया। नाइब ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में दूसरा शिकार किया। उन्होंने हजरतुल्लाह जाजई को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। जाजई ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए।
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने इब्राहिम जदरान को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। जदरान ने 8 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ही ओवर में उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को पंत के हाथों कैच आउट कराया। गुरबाज ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए।
भारतीय टीम का 8वां विकेट गिर गया है। आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल रन आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए।
भारतीय टीम का 7वां विकेट गिर गया है। रवींद्र जडेजा ने गुलबदीन को कैच थमा दिया। उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए। इस दौरान जडेजा ने 1 चौका भी लगाया।
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
भारतीय टीम का 5वां विकेट गिर गया है। फजलहक फारूकी ने सूर्यकुमार यादव का शिकार किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इस दौरान स्काई ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है। शिवम दुबे ने 7 गेंदों का सामना किया और वह सिर्फ 10 रन ही बना सके। राशिद खान ने उनका विकेट चटकाया।
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में फीके रहने वाले विराट कोहली का सुपर 8 में भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए।
पावरप्ले के बाद भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। ऋषभ पंत बड़ पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए।
6 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन है। विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। रोहित ने 13 गेंदों का सामना किया और वह 8 रन ही बना सके।
भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर फजलहक फारूकी ने किया।
भारतीय टीम आज के मुकाबले में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरी है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में भारतीय प्लेयर्स ने काली पट्टी पहनी है। डेविड जॉनसन का आज सुबह निधन हो गया था।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
अफानिस्तान की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव किया गया है। करीम जानत की जगह हजरतुल्लाह जाजई को अंतिम 11 में जगह मिली है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।
टीम इंडिया ने केंसिंग्टन ओवल मैदान पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान ने इस मैदान पर एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इस दौरान टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को अब तक नहीं हराया। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मैच में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। सुपर ओवर में भारतीय टीम ने ही यह मैच भी जीत लिया था।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।