AFG Vs ENG Highlights: जादरान के शतक और ओमरजई के पांच विकेट से अफगानिस्तान ने दर्ज की जीत, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
Afghanistan Vs England Cricket Score: आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड को 8 रन से शिकस्त मिली है। इस हार के साथ इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Afghanistan Vs England Cricket Score: आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। अफगानिस्तान से 8 रन से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है।
इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रन का टारगेट मिला था। अफगानिस्तान ने ओमरजई के पांच विकेट के दमपर इंग्लैंड को जीत के मरहूम कर दिया। जो रूट ने 125 रन की शतकीय पारी खेली। मोहम्मद नबी ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 177 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। कप्तान शाहीदी ने 40, ओमरजई ने 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रन की तेज पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए।
AFG Vs ENG Live: अफगानिस्तान की रोमांचक जीत
क्या ही कहा जाए इस अफगानिस्तान की टीम के बारे में। 2023 विश्व कप में जो उन्होंने करके दिखाया उसको चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में दोहराकर दिखाया। जो रूट शतक लगाने के बाद इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ले जाते दिख रहे थे लेकिन ओमरजई की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान को मैच से बाहर नहीं होने दिया। उन्होंने पांच विकेट लेकर पासा अफगानिस्तान के पाले में डाल दिया।
AFG Vs ENG Live: ओमरजई फिर छाए
ओमरजई का इस मैच में शानदार प्रदर्शन जारी है जेमी ओवरटन का विकेट लेकर उन्होंने मैच में अपना चौथा विकेट पूरा किया। ऑफ स्टंप पर धीमी गति की फुलर गेंद पर ओवरटन गच्चा खा गए और सीधा लांग ऑन पर कैच दे बैठे। अब इंग्लैंड को 12 गेंद में 16 रनों की दरकार है। आर्चर और रशीद दोनों बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
AFG Vs ENG Live: रूट पवेलियन में, मुश्किल में इंग्लैंड
ओमरजई ने आते ही अपने नए स्पैल में जो रूट को चलता करके इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्हें अब 25 गेंद में 39 रन की जरूरत है। रूट ओमरजई की बाउंसर को लैप ठीक ढंग से नहीं कर सके और गेंद किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर गुरबाज के हाथों में पहुंच गई।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: शतकवीर रूट से इंग्लैंड को उम्मीद
जो रूट ने इंग्लैंड की लड़ाई को अकेले जिंदा रखते हुए अपना 17वां वनडे शतक लगा दिया है। वह अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं, जहां वह इंग्लैंड की अकेली उम्मीद हैं, क्योंकि दूसरे छोर पर ओवरटन के बाद कोई मुख्य बल्लेबाज नहीं रहेगा। इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए किसी भी हाल में यह मैच जीतना जरूरी है। इंग्लैंड को 48 गेंद में अभी भी 75 रन बनाने हैं। देखते हैं किस ओर मुड़ता है यह मैच।
AFG Vs ENG Live: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा
इंग्लैंड टीम हार के करीब नजर आ रही है। लियाम लिविंगस्टोन के रूप में टीम को छठा झटका लगा। लियाम लिविंगस्टोन ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए।
AFG Vs ENG Live: आधी इंग्लैंड टीम लौटी पवेलियन
इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। अजमतुल्लाह उमरजई ने जोस बटलर और जो रूट के बीच हुई 83 रनों की साझेदारी को तोड़ा। उमरजई ने जोस बटलर को अपने जाल में फंसाया। कप्तान ने 42 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।
AFG Vs ENG Live: 33 ओवर का खेल समाप्त
33 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। जो रूट 74 और जोस बटलर 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान टीम को विकेट की तलाश है।
AFG Vs ENG Live: स्पिनर का शिकार बने हैरी ब्रूक
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। मोहम्मद नबी ने हैरी ब्रूक को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। ब्रूक ने 21 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। अब जो रूट का साथ देने के लिए कप्तान जोस बटलर क्रीज पर आए हैं।
AFG Vs ENG Live: राशिद को मिली सफलता
खराब शुरुआत के बाद बेन डकेट और जो रूट ने पारी को संभाल लिया था। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ लिए थे। राशिद खान ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने बेन डकेट को LBW आउट किया। डकेट ने 45 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 30 रन के भीतर 2 विकेट खो दिए हैं। जेमी स्मिथ के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 2 चौकों की बदौलत 13 गेंदों पर 9 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने लगातार दूसरे मैच में उन्हें आउट किया।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। सॉल्ट ने 13 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है। फिल सॉल्ट और बेन डकेट अपनी टीम को ठोस शुरुआत देना चाहेंगे। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने पहला ओवर किया। इस ओवर में 8 रन बने। सॉल्ट ने 2 चौके लगाए।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: अफगानिस्तान का बड़ा स्कोर
इब्राहिम जादरान ने एक बेहतरीन पारी खेली। 146 गेंद में 177 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे। जादरान की बल्लेबाजी की वजह से भी अफगानिस्तान 300 के आंकड़े को छू पाई है। विकेट के सामने उनके क्लीन हिट देखने लायक थे। लिविंगस्टन को यह विकेट मिला आखिरी ओवर की पहली गेंद पर। इसी ओवर में उन्होंने नबी का भी विकेट लिया। अफगानिस्तान ने 325 रन बना लिए हैं और देखना होगा कि इंग्लैंड कैसे इस लक्ष्य का पीछा करता है। अगर इंग्लैंड हारा तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: जादरान ने बनाए 150 रन
इब्राहिम जादरान ने 150 रन बना लिए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में 150 रन बनाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां शतक भी है, ऐसे में 2002 और 2012 चैंपियंस ट्रॉफी की बराबरी हो गई है।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: अर्धशतक नहीं लगा सके ओमरजई
ऑफ कटर पर लांग ऑन पर लंबा शॉट खेलने जा रहे थे ओमरजई लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी। इसकी वजह से वह लांग ऑन पर कैच थमा बैठे। ओमरजई ने 31 गेंद में 41 रन बनाए और अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। अब इस समय अफगानिस्तान को आक्रामक शॉट खेलने की जरूरत है जिससे स्कोर को 280 से ऊपर ले जाया जा सके। उनके पास अभी भी नबी, नायब और राशिद हैं जो इब्राहिम का केवल साथ ही नहीं बल्कि खुद आक्रमण भी कर सकते हैं।
42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 227/5, जादरान 115 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: इब्राहिम जादरान ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक
अफगानिस्तान को मुश्किलों से बाहर निकालकर इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक जड़ दिया है। जादरान ने 106 गेंद में 100 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने ओमरजई के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी भी कर ली है। यह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट जदरान का दूसरा शतक भी है। अब 37 ओवर में अफगानिस्तान 190 रन बना चुकी है और उनके पास अभी भी छह विकेट बाकी हैं।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: टूटी साझेदारी
अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी 40 रन बनाकर आउट हुए। जादरान के साथ 103 रन की साझेदारी की। दोनों ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने की पूरी कोशिश की।
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 143/4, जादरान 82 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG Vs ENG Live Cricket Score: जादरान का अर्धशतक
इब्राहिम जादरान का अर्धशतक पूरा हो गया है। यह उनका 8वां वनडे अर्धशतक रहा जो 65 गेंद पर आया। कप्तान शाहीदी 32 रन बनाकर साथ दे रहे हैं। जादरान 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 103/3
AFG Vs ENG Live: आर्चर के आगे बल्लेबाज पस्त
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को आर्चर की तेज गेंदबाजी से निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आर्चर पहले ही दो विकेट ले चुके थे और फिर नौवें ओवर में उन्होंने रहमत शाह को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया जो मध्य क्रम में उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से थे।
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 65/3, जादरान 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG Vs ENG Live: अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। रहमत शाह 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर को विकेट मिला।
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 37/3
AFG Vs ENG Live Score: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
11 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान की टीम को पहला झटक। पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड किया। इस दौरान वह 15 गेंदें खेलकर 7 रन बनाकर आउट हुए।
गुरबाज के बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा ने सेदिकल्लाह को एलबीडब्लयू आउट किया। 5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 15/2 रहा।
AFG Vs ENG Live Score: गुरबाज-इब्राहिम ने पारी का किया आगाज
अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर डालने जोफ्रा आर्चर आए। पहले ओवर में 3 रन बने।
AFG vs ENG Live Score: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। जोस बटलर ने कहा कि ओस पिछले गेम में देखा गया था। हम एक बदलाव के साथ उतरे हैं। कार्से की जेमी ओवरटन को मौका मिला है।
AFG vs ENG Live Score: अफगानिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
- इंग्लैंड- फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड
- अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
AFG Vs ENG Live Score: 10 मिनट में उछलेगा टॉस का सिक्का
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दोपहर 2:30 बजे से मैच शुरू होगा। टॉस 10 मिनट बाद यानी 2 बजे होगा। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है। मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर।
AFG Vs ENG Live Score: अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
AFG Vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
AFG Vs ENG Live Score: अफगानिस्तान और इंग्लैंड की स्क्वॉड
अफगानिस्तान:- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फरूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टाम बेंटन, हैरी ब्रूक, रेहान अहमद, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।