AFG Vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अफगानिस्तान के लिए काल बनी बारिश
Afghanistan Vs Australia Highlight: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लाहौर में ग्रुप-बी के मुकाबले में अंपायर्स ने निरीक्षण करने के काफी देर बाद मैच रद्द करने की घोषणा की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनी है क्योंकि इंग्लैंड लगातार दो मैच हारकर बाहर चुका है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें हुईं- भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Afghanistan Vs Australia Highlights: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
लाहौर में ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम आखिरी गेंद पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। इसके बाद बारिश आई और अंपायर्स ने काफी देर इंतजार के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि अफगानिस्तान का सफर लगभग समाप्त हो गया है।
दरअसल, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के 3-3 अंक हैं। दोनों टीमों के नेट रन रेट में काफी फर्क है। दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट 2.410 है जबकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.990 है।
अफगानिस्तान किसी करिश्मे के बाद ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। अगर दक्षिण अफ्रीका शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार मिली और उसका नेट रन रेट काफी गिरा तभी अफगानिस्तान अंतिम-4 में पहुंच पाएगा। मगर ऐसा होने की उम्मीद काफी कम है। इसलिए यह माना जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी से दूसरा सेमीफाइनलिस्ट बनेगा।
AFG Vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
अभी के लिए बस इतना ही। उम्मीद है कि आपको हमारा लाइव कवरेज पसंद आया होगा। अब आप हमारे साथ शनिवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए दोबारा जुड़ियेगा। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, दुर्भाग्यवश है कि मैच बेनतीजा रहा। अच्छा मैच था। मेरे ख्याल से हमें 300 से ज्यादा का स्कोर बनाना चाहिए था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की। 270 भी अच्छा स्कोर था, लेकिन हमारी गेंद के साथ शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमारे गेंदबाजों ने काफी बाहर की लाइन पर गेंदें डाली, जिससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला। हमें इससे सीखने को मिला। अटल ने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पहले दो मैच में वो उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले थे, लेकिन उनकी वापसी शानदार रही। अटल के लिए पहला आईसीसी इवेंट है तो वो दबाव में खेल रहा था। ओमरजई टॉप क्लास हैं और यही वजह है कि उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला। वो हमेशा हमारे लिए प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाए और आज दबाव में सकारात्मक सोच के साथ खेला। मेरे ख्याल से मेरे लिए बतौर बल्लेबाज आज का दिन खराब था। मैंने बाद में कोच से बातचीत की और जाना कि कहां गलती हुई। स्ट्राइक रेट के हिसाब से मेरी पारी धीमी थी। इससे सीख मिली। टूर्नामेंट के बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं। हमारी उम्मीद जीवित है। उम्मीद है कि इंग्लैंड बड़ी जीत दर्ज करे।
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा, हमारी शुरुआत से इसी पर नजर थी कि सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष-2 में फिनिश करें। मेरे ख्याल से लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने गेंदबाजी में अच्छे परिवर्तन किए और मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाए। अफगानिस्तान को 270 रन पर रोककर हम अच्छी स्थिति में थे। हमने कुछ ज्यादा अतिरिक्त रन दिए और स्पेंसर को कुछ ज्यादा स्विंग मिल रही थी। जब स्पेंसर का स्पेल समाप्त हुआ तो जोश इंग्लिस खुश थे। लड़कों ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन शर्मनाक है कि मैच बारिश के कारण धुल गया। मैट शॉर्ट थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि जीवनदान मिला और फिर गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार किया। उम्मीद है कि सेमीफाइनल में वो इस तरह का प्रदर्शन ही जारी रखेंगे। लड़कों ने अच्छा काम किया। वो उत्साहित हैं तो उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में आगे जाएंगे।
अफगानिस्तान की टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। अगर दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को इंग्लैंड के हाथों विशाल अंतर से शिकस्त मिली और प्रोटियाज टीम का नेट रन रेट काफी खराब रहा तो ऐसे में अफगानिस्तान अंतिम-4 में क्वालीफाई कर जाएगी। यह होना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा। मगर मौजूदा हालातों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लाहौर में ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम आखिरी गेंद पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। इसके बाद बारिश आई और अंपायर्स ने काफी देर इंतजार के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनी है क्योंकि इंग्लैंड लगातार दो मैच हारकर बाहर चुका है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें हुईं- भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका।
मैदान को सुखाने का कार्य जारी है और इस बीच अपडेट आया कि मैदानी अंपायर्स जल्द ही पिच का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा समय को देखते हुए लगभग तय हो चुका है कि ओवर्स में कटौती होगी। ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए यहां।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला बारिश के कारण रुका हुआ है। ताजा जानकारी मिली है कि मैदान पर सुपर सोपर का उपयोग किया जा रहा है। मैदान सूखने में दो घंटे का समय भी लग सकता है। मैच के लिए कट ऑफ टाइम 10:11 बजे रखा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा मैच शुरू हो पाएगा या नहीं।
बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। ऐसे में मैच के जल्दी शुरू होने की संभावना है। अब ग्राउंड्स मैन मैदान को सुखाने का काम करेंगे।
अगर बारिश के कारण अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि हो जाएगी। मैच ड्रॉ होता है दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। उनके पास चार अंक होंगे। टीम के अभी 2 मैच में 3 अंक हैं।
शुरुआत में तेज बारिश के बाद अब हल्की बूंदाबांदी हो रही है। अभी भी मैदान पर कवर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 165 रन चाहिए। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
13वीं ओवर में बारिश आ गई है यह इतनी तेज है कि खेल रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109/1 है, और उनकी आवश्यक रन रेट घटकर 4.43 रह गई है। फिलहाल तो मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहा है। बारिश के ब्रेक के बाद अफगानिस्तान पलटवार करने का पूरा प्रयास करेगा।
हेड ने सिर्फ 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका 17वां वनडे अर्धशतक है। शुरुआती ओवरों में ही राशिद ने हेड का आसान सा कैच टपकाया था, और इसका फायदा लेते हुए हेड ने एक बेहतरीन पारी खेली है। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो मैच एकतरफ बनने लगेगा।
अफगानिस्तान की फील्डिंग को मानो किसी की नजर लग गई है। लगातार दो ओवर में अफगानी फील्डर्स ने कैच टपकाए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई द्वारा किए पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में सब्स्टीट्यूट खरोटी ने मैथ्यू शॉर्ट का आसान कैच टपका दिया। हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट इसला लाभ नहीं उठा सके और तीसरी गेंद पर मिड ऑन पर गुलबदीन नईब को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। शॉर्ट के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और लगातार दो चौके जड़ दिए। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 50 रन का स्कोर भी पार किया।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/1। स्टीव स्मिथ 8* और ट्रेविस हेड 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
फजलहुक फारूकी गेंद को बहुत अच्छी तरह स्विंग करा रहे हैं, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लग रही है। चौथा ओवर करने आए फारूकी को पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाता, लेकिन मिड ऑन पर राशिद खान ने आसान कैच टपका दिया। ट्रेविस हेड ने इस जीवनदान का पूरा लाभ उठाया और अगली ही गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का जड़कर जश्न मनाया। फारूकी ने वापसी करते हुए अगली तीन गेंदें लगातार डॉट डाली, लेकिन आखिरी गेंद पर हेड ने अपने हाथ खोले और डीप फाइन लेग में चौका जमा दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/0। ट्रेविस हेड 16* और मैथ्यू शॉर्ट 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान द्वारा मिले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट से मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर अजमतुल्लाह ओमरजई ने किया और चार रन लुटाए। फिर दूसरा ओवर करने आए फजलहुक फारूकी ने दोनों ओपनर्स को काफी परेशान किया, लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/0। मैथ्यू शॉर्ट 5* और ट्रेविस हेड 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमत ओमरजई ने 63 गेंद पर 67 रन की पारी खेल कर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। पहले कुछ ओवरों में जिस तरीके से गेंद स्विंग कर रही थी और जिस तरह से गुरबाज आउट हुए, उससे ऐसा लगा कि अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने में काफी दिक्कत होगी।
हालांकि, इसके बाद एक अच्छी साझेदारी हुई। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ विकेट गंवाया, उससे वह काफी निराश होंगे। सदिक और अजमत ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हुए, एक अच्छी पारी खेली। उन्हीं के बदौलत अफगानिस्तान उस स्कोर तक पहुंच पाया।
अजमत अफगानिस्तान को अक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका आठवां वनडे अर्धशतक है।
अफगानिस्तान की टीम को अगर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो अजमत को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी। आज वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। जैम्पा के आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बेहतरीन सिक्सर भी लगाया। हालांकि अभी भी सात ओवर के करीब बाकी हैं। अफगानिस्तान इन ओवरों में कम से कम 50 रन बनाना चाहेगा।
44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 223/7
शाहीदी 49 गेंद में 20 रन बना कर पवेलियन लौट गए हैं। पारी की धीमी शुरुआत के बाद वह तेजी से रन बनाने के प्रयास में थे। जैम्पा की गेंद पर वह ऑफ साइड में सफल करते हुए स्वीप करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फील्डर को कैच दे बैठे। वहीं, मोहम्मद नबी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
35 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। अफगानिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन ओमरजई और शाहिदी पर उम्मीदें टिकी हैं कि वो टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब तक अपने गेंदबाजों का बेहतरीन उपयोग किया है और अफगानी बल्लेबाजों पर लगाम कस रखी है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे बढ़ते समय यह मैच किसकी तरफ जाएगा।
35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 175/4। अजमतुल्लाह ओमरजई 11* और हाशमतुल्लाह शाहिदी 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने शतक की तरफ बढ़ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदीकुल्लाह अटल को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को करारा झटका दिया। जॉनसन ने पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर अटल को कवर्स में कप्तान स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। सेदीकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाए।
32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 161/4। हाशमतुल्लाह शाहिदी 17* और अजमतुल्लाह ओमरजई 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन रहा। सेदिकुल्लाह (61) और शाहिदी (7) रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम को 70 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। एडम जैम्पा ने मार्नस लाबुशेन के हाथों इब्राहिम जादरान को चलता किया। इस दौरान इब्राहिम 22 रन बनाकर आउट हुए।
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन रहा। इब्राहिम (15) और सेदिकुल्लाह (27) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है।
8 ओवर का खेल खेला जा चुका है। अफगानिस्तान की टीम का स्कोर अब 1 विकेट के नुकसान पर 41 रहा।
पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर स्पेंसर जॉनसन ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड किया। इस दौरान गुरबाज 5 गेंदों का सामना करते हुए खाता तक नहीं खोल पाए। पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4/1 रहा।
अफगानिस्तान की टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पेंसर जॉनसन पहला ओवर डालने आए।
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। अफगानिस्तान की टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जो वह पिछले मैच में 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी उसी के साथ ये मैच खेलेगी।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच लाहौर में आज मैच खेला जाना है। अगर बारिश की वजह से आज का मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंटस मिलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई की टीम के पास ऐसे में 4 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम रेस में बनी तो रहेगी, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच का इंतजार करना होगा।
क्योंकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का अंक तो बराबर रहेगा, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी। अफगानिस्तान की टीम का नेट रन रेट -0.990 है, जबकि ,साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.140 है।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में 4 मैच खेले गए है, जिसमें सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, जबकि अफगानिस्तान की टीम ने एक भी मैच नहीं जीता।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला लाहौर में खेला जाना है। ये अफगानिस्तान की टीम के लिए करो या मरो मैच है। अगर अफगानिस्तान की टीम ने ये मैच जीत लिया तो वह ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि अगर मैच में हार मिली तो उसका सफर खत्म हो जाएगा।
