T20 Cricket का सबसे बड़ा 'सुपर' ड्रामा... मैच में एक नहीं, बल्कि 3-3 सुपर ओवर हुए; नतीजा देख हर कोई हैरान
NEP vs NED नेपाल बनाम नीदरलैंड्स के मैच में एक नहीं बल्कि 3-3 सुपर ओवर फेंकने पड़ गए। आखिरी सुपर ओवर में पांच गेंद बाकी रहते हुए माइकल लेविट के सिक्स के साथ मैच का फैसला हुआ। टी20 या लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा कारनामा पहली बार देखने को मिला हैं। मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Netherlands vs Nepal 3 super over match: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता है। इस खेल में कब क्या हो जाए, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं होता। जहां हर गेंद, हर रन, हर विकेट मैच का रुख बदलने का काम करता है और जब बात सुपर ओवर की आती है तो रोमांच खुद चरम सीमा पर पहुंच जाता है, लेकिन जरा सोचिए की एक मैच में एक नहीं, बल्कि तीन सुपर ओवर खेले जाएं तो क्या होगा?
ऐसा ही कुछ हुआ है, जिसे देखकर हर फैंस हैरान हैं। यह मुकाबला नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेले गए टी20 मैच का हाल रहा, जिसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच ही नहीं, बल्कि कभी हार न मानने की भावना का उदाहरण के तौर पर अब दिया जाएगा।
T20 Cricket में पहली बार तीन सुपर ओवर का रोमांच
दरअसल, नेपाल बनाम नीदरलैंड्स (NED vs NEP T20 Cricket Match) के मैच में एक नहीं, बल्कि 3-3 सुपर ओवर फेंकने पड़ गए। आखिरी सुपर ओवर में पांच गेंद बाकी रहते हुए माइकल लेविट के सिक्स के साथ मैच का फैसला हुआ। टी20 या लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा कारनामा पहली बार देखने को मिला हैं। मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे, जिसमें बास डी लीडे (35) और विक्रमजीत सिंह (30) रन की पारी खेली थी।
ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड्स मैच जीत जाएगा, लेकिन नेपाल ने हार नहीं मानी। नंदन यादव ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया। नेपाल की तरफ से मैच में कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test 1: गिल से लेकर जडेजा तक... लीड्स में ये भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास! चकनाचूर होंगे महारिकॉर्ड्स
ℕ𝕖𝕥𝕙𝕖𝕣𝕝𝕒𝕟𝕕𝕤 🇳🇱 𝕤𝕖𝕒𝕝 𝕥𝕙𝕖 𝕥𝕣𝕚𝕝𝕠𝕘𝕪 𝕚𝕟 𝕤𝕥𝕪𝕝𝕖 😎
Match tied ✅
Two Super Overs tied ✅
Third Super Over: Nepal - 0 all out ✅
Netherlands finish it with a first-ball six 💥#NEPvNED #FanCode pic.twitter.com/iM24XzHOfv
— FanCode (@FanCode) June 16, 2025
3 सुपर ओवर का स्कोर कार्ड (First Ever Triple Super Overs)
- नेपाल ने पहले सुपर ओवर में बनाए 19/1, इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने माइकल (6*) और (12*) रन के दम पर 19 रन बनाकर मैच को फिर सुपर ओवर में टाई कराया।
- दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 17/2 बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम ने रोहित (7 *रन) और दिपेंद्र (10*) की मदद से 17 रन बना लिए।
- तीसरा सुपर ओवर नेपाल के लिए काफी निराशाजनक रहा। कप्तान रोहित (0) और दिपेंद्र (0) और रुपेश (0) रन पर आउट हुए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम के माइकल ने छक्का लगाकर पांच गेंद बाक रहते हुए मुकाबला 2 विकेट से जीता।
पहले सुपर ओवर का हाल- भुर्टेल और ओ'डॉड का दबाव में प्रदर्शन
नेपाल बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहले सुपर ओवर मैच में नेपाल ने बल्लेबाजी की। कुशल भुर्टेल ने दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, लेकिन नीदरलैंड्स ने भी जवाब में जोरदार प्रदर्शन किया। माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, और मैक्स ओ'डॉड ने आखिरी दो गेंदों पर एक सिक्स और एक चौका लगाकर मैच को दूसरे सुपर ओवर में खींच लिया।
दूसरा सुपर ओवर: ऐरी ने छक्का जड़कर तीसरे सुपर ओवर की ओर मैच धकेला
दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और ललित राजबंशी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 17 रन बनाए। नेपाल की पारी की शुरुआत रोहित पौडेल ने छक्के से की, जिसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया। आखिरी गेंद पर 7 रन की दरकीर थी और ऐरी ने काउ कॉर्नर पर शानदार छक्का लगाकर मैच को तीसरे सुपर ओवर में धकेल दिया।
तीसरा सुपर ओवर: माइकल लेविट के बल्ले से निकला विनिंग सिक्स
इस तरह नेपाल बनाम नीदरलैंड्स मैच में तीसरा सुपर ओवर खेला गया। ऑफ-स्पिनर जैक लायन-कैशे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पौडेल और डेब्यू कर रहे रूपेश सिंह को 4 गेंदों में बिना कोई रन दिए आउट कर दिया। नीदरलैंड्स का टागरेट 0 रहा और माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने को छक्का मारकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।