Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर की जीत पर न्यूड हो गई पूनम पांडे

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 May 2012 03:39 PM (IST)

    चर्चित माडल पूनम पांडे आईपीएल-पांच में कोलकाता नाइटराइडर्स [केकेआर] के खिताब जीतने पर पूरी तरह से न्यूड हो गई और इस न्यूड फोटो को ट्वीटर पर पोस्ट भी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। चर्चित माडल पूनम पांडे आईपीएल-पांच में कोलकाता नाइटराइडर्स [केकेआर] के खिताब जीतने पर पूरी तरह से न्यूड हो गई और इस न्यूड फोटो को ट्वीटर पर पोस्ट भी कर दिया है। पूनम ने इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर न्यूड होने की घोषणा की थी लेकिन आलोचना के बाद वह ऐसा नहीं कर सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम पांडे ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने लिखा कि मैं जिस टीम का समर्थन करती हूं वो जीतती है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी जारी किया कि 18 साल से कम उम्र के लोग इस फोटो को न देखे। अपनी तस्वीर जारी करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि ये रही तस्वीर। मैंने अपना वादा निभा दिया। रविवार रात चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता टीम आईपीएल चैंपियन बनी। अपने इस बोल्ड बयान से चर्चित हुई पूनम को इसके बाद रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम करने का मौका मिला था। इस दौरान वे बीच-बीच में अपनी अर्धनग्न और विवादास्पद फोटो, वीडियो ट्विटर पर अपलोड करती रहती थी।

    ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया

    पूनम पांडे की न्यूड तस्वीर ट्विटर पर आने के बाद लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। प्रस्तुत है कुछ रोचक ट्वीट:

    हर महिला की सफलता के पीछे एक पुरुष का हाथ होता है और हर सफल टीम [केकेआर] के पीछे पूनम पांडे-रज्जू

    शाहरुख और गौरी संभल कर कहीं बच्चे पूनम की यह फोटो न देख लें। मगर महेंद्र सिंह धौनी को तस्वीर देखने की पूरी छूट है।-राहुल

    अब पूनम पांडे शाहरुख और केकेआर के लिए नंगा नाच भी दिखाएंगी। -तमन्ना

    पूनम पांडे और सनी लियोन में वही अंतर है, जो रुपये और डालर में है।-एंग्री बांबे गर्ल

    केकेआर ने पूनम पांडे के वचन को जाया नहीं जाने दिया। पूनम के वायदे की दाद देनी होगी। -अजनबी

    शाहरुख का परिवार और पूनम पांडे के माता-पिता इस समय उन पर काफी गर्व महसूस कर रहे होंगे।-अंकित

    पूनम पांडे ने प्राण जाए पर वचन न जाए मुहावरे को चरितार्थ कर दिया।-अनाम

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर