Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों है सूर्यकुमार के पैरों को पकड़ने की जरूरत? MI के लॉकर रूम में भरे मैच विनर खिलाड़ी

    IPL 2023 Zaheer Khan praise Suryakumar Yadav जियो सिनेमा पर आईपीएल एक्सपर्ट शो में जहीर खान सुरेश रैना और ग्रीम स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की जमकर सराहना करते हुए आईपीएल 16 में मुबंई इंडियंस के प्रदर्शन पर बातचीत की।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 10 May 2023 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    जहीर खान और सुरेश रैना ने की सूर्यकुमार की जमकर तारीफ

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जियो सिनेमा पर आईपीएल एक्सपर्ट में बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि जिस तरह से सूर्या बल्लेबाजी कर रहे हैं और सामने वाली टीम पर हावी हो रहे हैं, उस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि गेंदबाजों को पीछे से उनका बल्ला या उनके पैरों को पकड़ने की जरूरत है। जहीर ने कहा कि मुश्किल दौर था, लेकिन सूर्या ने अपनी लय पाई और अच्छे को बेहतर बनाया। यह गेंदबाजों के लिए कभी भी अच्छी खबर नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या की गेंद को रोका नहीं जा सकता-

    जहीर ने आगे कहा कि जिस तरह से सूर्या बल्लेबाजी करते हैं और गेंद को अप्रोच करते हैं, कोई भी फील्ड प्लेसमेंट गेंदबाज की मदद नहीं कर सकती। हर बार जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि गेंदबाज ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाज चार खिलाड़ियों के साथ क्रीज को घेरते है। इस सबके बावजूद सूर्य गेंद को बाउंड्री के पार भेज रहे हैं और आप इसे रोक नहीं सकते हैं।

    गेम में वापस आना जानती है एमआई -

    आईपीएल 2023 में तीसरी मौका रहा जब मुंबई इंडियंस ने 200 रन या उससे अधिक के लक्ष्य का सफल पीछा किया। सुरेश रैना ने कहा, ''सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि एक टीम कितनी आसानी से 200 रनों का पीछा कर सकती है। वह शानदार फॉर्म में है और यह हमें याद दिलाता है कि एमआई लक्ष्य का पीछा करना और वापस आना जानती है।''

    रैना ने आगे कहा, ''उन्होंने पांच बार ट्रॉफी जीती है और हर साल उनके लॉकर रूम में एक मैच विनर खिलाड़ी होता है। फिर वो चाहे तिलक वर्मा हों, वढेरा हों, ग्रीन हों, टिम डेविड हों और सबसे बड़े पीयूष चावला हों। यही वजह है कि आईपीएल में एमआई का दबदबा है। प्वाइंट टेबल में 8वें से तीसरे स्थान पर पहुंचना हर टीम के लिए संभव नहीं है।''

    एमआई के दो खास प्वाइंट-

    ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मैंने एमआई को इस सीजन में अच्छा गेम खेलते हुए नहीं देखा हैं, लेकिन किसी तरह वे प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस मैच के दो महत्वपूर्ण प्वाइंट थे। एक उनके पास 200 रन का टारगेट था और सभी गेंदबाज आउट ऑफ फॉर्म दिखे।

    दूसरी तरफ कुछ पाजिटिव प्वाइंट के कारण दूसरे हाफ में एमआई ने मैच जीत लिया। शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए और मजबूत बल्लेबाजी के कारण उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा।