Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs SRH: मयंक अग्रवाल का विकेट लेते ही Chahal ने टी20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

    Yuzvendra Chahal Most T20 Wickets राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुई 20 ओवर में पांच विकेट 203 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से बटलर यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकी पारी खेली। हेयमायर ने नाबाद 22 रन बनाए।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 02 Apr 2023 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    युजवेंद्र चहल ने टी20I में हासिल की 300 विकेट

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। रविवार को हैदराबाद में खेले जा रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैरी ब्रुक का विकेट लेते ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेते वाले स्पिनर बने। इसके अलावा मयंक अग्रवाल का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल ने टी20 करियर में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुई 20 ओवर में पांच विकेट 203 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकी पारी खेली। हेयमायर ने नाबाद 22 रन बनाए।

    IPl में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बनें स्पिनर

    लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में ट्रेट बोल्ट ने दो विकेट चकाए। हैदराबाद ने हैरी ब्रुक पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए थे, लेकिन चहल के आगे उनकी एक न चली। 13 के निजी स्कोर पर चहल ने हैरी ब्रुक को बोल्ड कर दिया।

    हैरी ब्रुक का विकेट लेते ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए। उनके नाम अब आईपीएल में 167 विकेट दर्ज हो गए हैं। चहल के बाद अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157), रविचंद्रन अश्विन (157) और सुनील नारायण (153) नाम शामिल है।

    टी20I में दर्ज की 300 विकेट

    वहीं, 11 ओवर में मंयक अग्रवाल का विकेट लेते ही टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। युवजवेंद्र चहल के नाम अब 300 विकेट दर्ज हो गए हैं। चहल के बाद आर अश्विन (287), पीयूष चावला (276), अमित मिश्रा (272) और बुमराह और भुवनेश्वर के नाम (256) विकेट दर्ज हैं।