Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs MI: Yuzvendra Chahal बने IPL के नए बादशाह, मोहम्मद नबी का शिकार कर रच डाला इतिहास

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:36 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेते ही आईपीएल में अपने 200 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया। आईपीएल में चहल 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    Yuzvendra Chahal 200 IPL Wickets: IPL के नए बादशाह बने युजवेंद्र चहल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में डेब्यू किया था और आज 11 साल बाद चहल ने आईपीएल में इतिहास रच डाला है। आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने ये बड़ा कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 38वें मैच में किया। मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाते ही चहल ने इस मुकाम को अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने Yuzvendra Chahal

    दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal IPL 200 Wickets) ने एक विकेट जैसे ही लिया तो उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में महज 153 मैच में चहल ने अपने 200 विकेट पूरे किए। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो का नाम हैं, जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं। पीयूष चावला का नाम तीसरे नंबर पर 181 विकेट के साथ दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम 174 विकेट हैं।

    युजवेंद्र चहल - 200 विकेट*

    ड्वेन ब्रावो - 183 विकेट

    पीयूष चावला - 181 विकेट

    भुवनेश्वर कुमार - 174 विकेट

    अमित मिश्रा - 173 विकेट

    आईपीएल में खेलने वाले पहले गेंदबाज

    50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)

    100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)

    150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)

    200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

    RR vs MI: Yuzvendra Chahal ने मोहम्मद नबी का किया शिकार

    मुंबई इंडियंस की पारी के 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल अपने स्पेल का पहला ओवर डालने उतरे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया। चहल ने नबी को अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई। चहल ने ये कैच लेने के बाद आईपीएल में 200 विकेट भी पूरे किए। मोहम्मद नबी का कैच लेने के बाद युजवेंद्र चहल जमीन पर दोनों घुटनों टेके और आसमान की ओर देखा।

    यह भी पढ़ें:  Sourav Ganguly ने T20 World Cup 2024 को लेकर सेलेक्टर्स से कर डाली बड़ी मांग, बोले- रोहित और विराट से कराओ ओपन…


    IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल  पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर मौजूद

    आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। चहल ने अभी तक 8 मैच खेलते हुए कुल 13 विकेट झटके हैं। वह अभी पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनसे आगे जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ मौजूद हैं।