Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, IPL 2024 में 218 का स्ट्राइक रेट, फिर भी Yuvraj बोले- वर्ल्ड कप के लिए अभी तैयार नहीं Abhishek Sharma

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 05:13 PM (IST)

    भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि अभिषेक शर्मा अभी वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। इस सीजन खेले 8 मैचों में अभिषेक अब तक 218 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 288 रन बना चुके हैं। अभिषेक इंडियन प्रीमियर लीग में 17वें सीजन में सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

    Hero Image
    अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज ने दिया बड़ा बयान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर एक युवा बल्लेबाज का नाम खुद सुर्खियों में है। यह नाम है सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बैटर अभिषेक शर्मा का। अभिषेक के लिए अभी तक यह सीजन किसी सपने के सच होने जैसा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अभिषेक सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक जमा चुके हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि अभिषेक अभी वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।

    वर्ल्ड कप के लिए क्यों तैयार नहीं अभिषेक?

    युवराज सिंह ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "अभिषेक लगभग नजदीक ही हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह अभी वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं। विश्व कप के लिए हमें एक अनुभवी टीम चाहिए होगी। जाहिर तौर पर कुछ खिलाड़ी भारत के लिए खेले हुए हैं। वर्ल्ड कप के बाद अभिषेक को भारत की ओर से खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी बात पर उनको फोकस करना चाहिए। अगले छह महीने अभिषेक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।"

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'जस्सी भाई करेगा...' नेट्स में दिखा Jasprit Bumrah का नया अवतार, वीडियो देख खिल उठेगा हर भारतीय क्रिकेट फैन का चेहरा

    इस कमी को करना होगा दूर

    भारत को साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम किरदार निभाने वाले युवराज ने बताया कि अभी अभिषेक को अपनी बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर अभिषेक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उनका स्टाइक रेट लाजवाब रहा है, लेकिन बड़े स्कोर नहीं आ रहे हैं। अगर आपको भारत के लिए खेलना है, तो इस तरह के स्ट्राइक रेट के साथ यह जरुरी है कि आप बड़े स्कोर बनाएं। हां, स्ट्राइक रेट कमाल का है, पर भारत के लिए खेलने के लिए आपको कुछ बड़ी पारियां खेलकर अपनी काबिलियत साबित करनी होगी।"

    शानदार रहा है अभिषेक का प्रदर्शन

    आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। इस सीजन खेले 8 मैचों में अभिषेक अब तक 218 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 288 रन बना चुके हैं। अभिषेक इंडियन प्रीमियर लीग में 17वें सीजन में सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक भी जमा चुके हैं।