Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs DC: Wriddhiman Saha ने IPL में हासिल की विशेष उपलब्धि, MS Dhoni के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 02 May 2023 11:16 PM (IST)

    Wriddhiman Saha completes 100 dismissals in IPL ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल की। साहा ने आईपीएल में अपने 100 शिकार पूरे किए। वो एमएस धोनी-दिनेश कार्तिक के क्‍लब में जुड़े।

    Hero Image
    Wriddhiman Saha completes 100 dismissals in IPL: ऋद्धिमान साहा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 44वां मैच खेला गया। गुजरात के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शमी की गेंद पर मनीष पांडे का लाजवाब कैच लपका और एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋद्धिमान साहा ने मनीष पांडे का दर्शनीय कैच पकड़ा, जो कि आईपीएल में उनका 100वां शिकार रहा। ऋद्धिमान साहा आईपीएल में शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने। इस मामले में उनसे आगे चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आगे हैं।

    एमएस धोनी ने आईपीएल में 178 शिकार किए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने 169 शिकार हैं। साहा 100 शिकार करके इन दो दिग्‍गजों के स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं। बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने मनीष पांडे का जो कैच लपका, उसका वीडियो वायरल हो गया है।

    शमी ने इनस्विंग गेंद डाली, जिस पर पांडे ड्राइव खेलने गए। गेंद उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप की दिशा में गई। ऋद्धिमान साहा ने दाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। साहा के इस कैच का वीडियो वायरल हो गया है।

    साहा ने विकेटकीपिंग में बेहद प्रभावित किया, लेकिन बल्‍लेबाजी में वो फ्लॉप रहे। साहा ने 6 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले डगआउट लौटे। गुजरात टाइटंस को रोमांचकारी मुकाबले में 5 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने प्‍लेऑफ से बाहर होने के खतरे को टाल दिया है।