Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: कौन हैं Gujarat Titans की ‘मिस्ट्री गर्ल’? सोशल मीडिया पर VIDEO ने लगाई आग; यूजर्स ने दिए एक से बढ़कर एक रिएक्शन

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:38 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे है। 18 अप्रैल तक आईपीएल 2024 में कुल 33 मैच खेले जा चुके है। हाल ही में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में एक महिला फैन ने खूब सुर्खियां बटोरी। उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वीडियो में फैंस ने शुभमन गिल को भी जोड़ दिया।

    Hero Image
    IPL 2024 में Gujarat Titans की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने जमकर बटोरी सुर्खियां

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में हमेशा ही कैमरे की नजर खूबसूरत चेहरे को ढूंढने पर रहती है। मौजूदा सीजन में कई ऐसे वायरल तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई, जिसमें बॉस से झूठ बोलकर एक महिला फैन आईपीएल का मैच देखने पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कैमरामेन ने उस महिला को कैद कर उसे वायरल कर दिया। वहीं, ऐसा ही एक चेहरा हाल ही में कैमरे में कैद हुआ, जो मिस्ट्री गर्ल बन गया। सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची एक लड़की के साथ ही शुभमन गिल का रिएक्शन वायरल हो रहा हैं।

    IPL 2024 में Gujarat Titans की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने जमकर बटोरी सुर्खियां

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में गुजरात की पारी के दौरान स्टेडियम में बैठी एक महिला फैन को कैमरा पर्सन ने कैप्चर किया और उसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। फैंस गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेसिस अना डे अर्मास (Ana De Armas) से करने लगे। इस

    मिस्ट्री गर्ल का वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल को भी वीडियो में दिखाया गया, लेकिन ये कहा जा सकता है कि गिल उस समय मैच देख रहे होंगे या किसी और बात पर रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस ने शुभमन गिल के रिएक्शन को मिस्ट्री गर्ल की वीडियो के साथ जोड़ दिया और अब ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024 Purple Cap: Jasprit Bumrah ने चहल से छीनी पर्पल कैप, गेराल्ड कोएत्जी ने रोमांचक बनाई रेस

    IPL 2024 में Gujarat Titans का ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

    आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 7 मैच में से 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है। गुजरात की टीम 6 अंक के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।