Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है दिल्‍ली कैपिटल्‍स की युवा सनसनी Jake Fraser McGurk? T20 में लंबे-लंबे छक्‍के जड़ने के लिए हैं मशहूर

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:01 AM (IST)

    जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाकर सुर्खियां बटोरी। मैकगर्क ने इकाना स्‍टेडियम में एलएसजी के खिलाफ 35 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने युवा खिलाड़ी की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ को 11 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मात दी। जानें मैकगर्क के बारे में महत्‍वपूर्ण बातें।

    Hero Image
    जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल में यादगार डेब्‍यू किया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते हुए 22 साल के मैकगर्क ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका और खूब सुर्खियां बटोरी।

    फ्रेजर मैकगर्क ने इकाना स्‍टेडियम पर लखनऊ के गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए केवल 35 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए। युवा खिलाड़ी की पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को 11 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से पटखनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बेहतरीन पारी के बाद हर कोई जैक फ्रेजर मैकगर्क के बारे में जानने को बेकरार है। चलिए हम आपको उनके बारे में रोचक बातें बताते हैं।

    यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने लखनऊ को रौंदने के बाद किया खुलासा, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जीतने के लिए दिया था ये गुरुमंत्र

    कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क?

    11 अप्रैल 2002 को फ्रेजर मैकगर्क का जन्‍म हुआ था। वह आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्‍ड रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के चोटिल होने के कारण फ्रेजर को दिल्‍ली ने शामिल किया। विक्‍टोरिया के फ्रेजर ने ऑस्‍ट्रेलिया का विभिन्‍न उम्र समूह में प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें 2019 में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप शामिल है। वह सीनियर टीम के लिए भी खेल चुके हैं।

    एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

    जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शील्‍ड और मार्श कप में 2019/2020 सीजन में विक्‍टोरिया के लिए डेब्‍यू करके शानदार प्रदर्शन किया। अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने दोनों टूर्नामेंट में अर्धशतक जमाए। फ्रेजर मैकगर्क के नाम लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्‍होंने 29 गेंदों में ये कारनामा करके एबी डीविलियर्स के 31 गेंदों में शतक जमाने के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया था।

    यहां भी बिखेरा जलवा

    22 साल के मैकगर्क ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स से पहले आईएलटी20 टूर्नामेंट में दुबई कैपिटल्‍स के लिए खेलकर काफी प्रभावित किया। इस साल वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में फ्रेजर को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में खेलने का मौका मिला।

    दो मैचों में उन्‍होंने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए एक अर्धशतक जड़ा और इसमें उनका स्‍ट्राइक रेट 220 के आस-पास था। अब तक जैक फ्रेजर मैकगर्क ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि, वो अपने लंबे शॉट्स और लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

    जैक फ्रेजर मैकगर्क ने मेलबर्न रेनेगेड्स का बिग बैश लीग में प्रतिनिधित्‍व किया, जहां 158.64 के स्‍ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन बनाए। युवा सनसनी से आगे के मुकाबलों में भी दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 16 साल में जो नहीं हो सका, वो Delhi Capitals ने कर दिखाया, लखनऊ में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

    comedy show banner