Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में ये क्या हो रहा! 'अंपायर पैसा भी ले रहे,' वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला बयान

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:46 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नॉट आउट होने के बावजूद ईशान किशन के क्रीज से बाहर चले जाने के फैसले को ब्रेन-फेड बताया। साथ ही जोर देकर कहा कि उन्हें मैदानी अंपायर के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। सहवाग ने यह भी कहा कि ईशान रुक जा क्योंकि अंपायर भी पैसे ले रहे हैं।

    Hero Image
    ईशान किशन के नॉट आउट विवाद पर सहवाग का बड़ा बयान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सनइराजर्स हैदराबाद को छठी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के खिलाफ एसआरएच की पारी के तीसरे ओवर में एक आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना घटी थी, जिसने एक बहस छेड़ दी। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH की पारी के तीसरे ओवर के दौरान, किशन ने लेग-साइड डिलीवरी खेलने की कोशिश की। हालांकि बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ। रयान रिकेल्टन ने स्टंप के पीछे गेंद कलेक्ट की। इसके बाद किशन ने MI खिलाड़ियों की अपील के बावजूद मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। रिप्ले से पता चला कि कोई किनारा नहीं था और किशन का मैदान से बाहर चले जाना गलत फैसला था।

    दिमाग काम करना बंद कर देता है

    सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, कई बार उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह दिमाग की कमजोरी थी। रुक तो जा। अंपायर भी पैसे ले रहे हैं। उसे अपना काम करने दो। मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया। अगर गेंद किनारे से लगती तो समझ में आता क्योंकि ऐसा करना खेल भावना के अनुरूप होता, लेकिन यह आउट नहीं था; अंपायर को यकीन नहीं था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए।

    वैभव को दी सलाह

    वहीं, सहवाग ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को एक खास सलाह दी। सहवाग ने वैभव को अपने पहले मैच में सुर्खियां बटोरने के बाद मैदान पर पैर रखने की सलाह दी। सहवाग ने कहा कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिर जैसे ही उन्हें लगता है कि वे स्टार बन गए हैं, वे फीके पड़ जाते हैं।

    सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, अगर वैभव को 20 साल तक आईपीएल खेलना है तो उन्हें विराट कोहली से सीखना चाहिए। यदि आप अच्छा कर रहे है और खराब कर रहे तो दोनों ही परिस्थितियों में ग्राउंडेड रहे। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जिन्हें फेम मिलने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

    रोहित की उम्दा पारी

    हैदराबाद और मुंबई के मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 40) के साथ 53 रन की साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

    हेनरिक क्लासेन (44 गेंदों पर 71 रन) और अभिनव मनोहर (37 गेंदों पर 43 रन) के साथ उनकी 99 रन की साझेदारी की बदौलत 8 विकेट पर 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाकर घरेलू टीम की 15.4 ओवर में जीत सुनिश्चित कर दी।