Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs DC: Prithvi Shaw के रवैये पर भड़के Virender Sehwag, वो किस्‍सा याद किया जब एकसाथ छह घंटे बिताए पर...

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 18 May 2023 12:50 PM (IST)

    Virender Sehwag shocking revelation on Prithvi Shaw वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के 64वें मैच के बाद दिल्ली के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ को उनसे सलाह लेनी चाहिए।

    Hero Image
    Virender Sehwag shocking revelation on Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ पर फूटा वीरू का गुस्सा

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान (दिल्ली डेयरडेविल्स) वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को पृथ्वी शॉ के साथ अपनी मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।

    सहवाग ने बताया किस्सा-

    सहवाग ने कहा कि पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक एड शूट के दौरान काम किया था। इस दौरान वहां शुभमन गिल भी थे। उनमें से किसी ने एक बार भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं की। हम 6 घंटे तक वहां रहे। अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो आपको उनसे संपर्क करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे सहवाग ने गावस्कर से किया संपर्क-

    सहवाग ने फिर एक किस्सा शेयर किया कि कैसे उन्होंने एक बार सुनील गावस्कर से संपर्क किया था, जब वह उनसे बात करना चाहते थे। सहवाग ने कहा कि शॉ भी ऐसा ही कर सकते थे। सहवाग ने कहा कि जब वह टीम में नए थे, तो वो सनी भाई (गावस्कर) से बात करना चाहता था।

    जॉन राइट से लगाई गुहार-

    सहवाग ने जॉन राइट से कहा कि वह अभी भी एक नए खिलाड़ी हैं, उन्हें नहीं पता कि सनी भाई उनसे मिलेंगे या नहीं, लेकिन आपको यह मीटिंग आयोजित करनी चाहिए। इसलिए राइट ने मेरे लिए 2003-04 में एक डिनर का आयोजन किया।

    आकाश चोपड़ा संग गए थे गावस्कर से मिलने-

    सहवाग ने आगे बताया कि उन्होंने कहा था कि उनके ओपनिंग साथी आकाश चोपड़ा भी आएंगे, जिससे वो बल्लेबाजी के बारे में बात कर सकें। तो गावस्कर आए और उनके साथ खाना खाया। उन्होंने कहा कि आपको कोशिश करनी होगी। सुनील गावस्कर सहवाग या चोपड़ा से बात करने की कोशिश नहीं करेंगे। आपको उनसे अनुरोध करना होगा।

    गावस्कर संग सहवाग की मुलाकात-

    सहवाग ने आगे कहा कि गावस्कर ने हमें समय दिया और हमने काफी समय तक बातचीत की। पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि अगर कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है तो वह हमेशा एक सीनियर खिलाड़ी के पास आ सकता है और खेल के बारे में बात कर सकता है।

    मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी-

    क्रिकेट में चाहे आप कितने भी टैलेंटेड क्यों न हों। अगर आप मानसिक रूप से ऊपर नहीं उठे हैं, अगर आप मानसिक रूप से फिट नहीं हैं या अपने दिमाग को ट्यून नहीं करते हैं तो कुछ नहीं किया जा सकता है।