Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virender Sehwag ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11, हार्दिक पांड्या को ड्रॉप कर इन्हें दिया मौका

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11 का चयन किया हैं। सहवाग ने भारत की प्लेइंग-11 में काफी चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ड्रॉप किया हैं जबकि उन्होंने संदीप शर्मा को प्लेइंग-11 में मौका दिया है। प्लेइंग-11 में युजवेंद्र चहल के लिए भी कोई जगह नहीं हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    Virender Sehwag ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत के इन 11 खिलाड़ियों का किया चुनाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी हैं। सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर के पॉडकास्ट पर भारत के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हैरान कर देने वाला फैसला ये है कि सहवाग ने हार्दिक पांड्या को भारत की प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 जो सहवाग ने चुनी हैं।

    Virender Sehwag ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत के इन 11 खिलाड़ियों का किया चुनाव

    दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना है तो वहीं, नंबर 3 पर सहवाग ने विराट कोहली को अपनी पसंद बताई।

    यह भी पढ़ें: CSK vs LSG: चेन्‍नई के फैंस के सैलाब के बीच लखनऊ के इकलौते फैन ने लूटी महफिल, सेलिब्रेशन का VIDEO मचा रहा तबाही

    वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी को शुभमन गिल से ऊपर चुना और गिल को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं माना। इसके अलावा नंबर 4 पर सहवाग ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। नंबर 5 पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना हैं।

    सहवाग इन दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

    वीरेंद्र सहवाग ने भारत की प्लेइंग-11 में रिंकू सिंह और शिवम दुबे को लेकर कहा है कि इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी। इतना ही नहीं, सहवाग ने रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-11 का हिस्सा माना है।

    वहीं, स्पिनर के तौर पर सहवाग ने कुलदीप यादव को जगह दी हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर सहवाग ने जसप्रीत बुमराह के साथ संदीप शर्मा को जगह दी है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: 'आगरकर भाई सेलेक्‍ट कर लो प्‍लीज', CSK के खिलाड़ी को भारतीय टीम में चुने जाने के लिए Suresh Raina ने की अपील

    बता दें कि सहवाग ने कहा कि हार्दिक पांड्या भारत की स्क्वॉड में शामिल होंगे, लेकिन शुरुआती मैचों की प्लेइंग-11 में उन्हें जगह मिलना मुश्किल लग रहा हैं। 

    Virender Sehwag ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह/ शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा