Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यहां तक कि रोहित भी पिछले 2 से 3 साल में IPL ट्रॉफी नहीं...' लगातार आलोचना झेल रहे Hardik Pandya को मिला Virender Sehwag का साथ

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगभग हर मैच के बाद सवाल उठ रहे हैं। लास्ट गेम में टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी बल्ले और गेंद से कुछ खास नहीं रहा है। गेंद से वह विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं तो बल्ले से भी अब तक हार्दिक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    Hardik Pandya Captaincy: हार्दिक के सपोर्ट में उतरे सहवाग।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए कुछ भी सही नहीं घट रहा है। मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के बाद से ही हार्दिक आलोचकों के निशाने पर हैं। मैदान पर रोहित के फैन्स हार्दिक को खूब ट्रोल कर रहे हैं। हार्दिक की कैप्टेंसी में मुंबई का प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम 8 मैचों में से अब तक सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर सकी है। इस बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हार्दिक के सपोर्ट में उतरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक को मिला वीरू का साथ

    सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक प्रेशर में हैं। शायद उनकी खुद की उम्मीदों का दबाव हो सकता है, क्योंकि मुंबई इंडियंस पिछले सीजन भी इस तरह की परिस्थिति में थी और उससे पहले भी। रोहित ने कप्तान के तौर पर रन नहीं बनाए थे। इसके साथ ही बतौर कैप्टन रोहित पिछले दो से तीन साल में टीम को ट्रॉफी भी नहीं जिता सके थे।"

    यह भी पढ़ें- T20 WC 2024 में किसे मिले टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में जगह? इरफान पठान ने इन तीन बल्लेबाजों पर खेला दांव

    वीरू ने आगे कहा, "मुंबई इंडियंस को पता है कि वह इस तरह की परिस्थिति में पहले भी रह चुकी है। अगर टीम जरूरत से ज्यादा उम्मीद कर रही है कि वह विकेट नहीं निकाल रहे, रन नहीं बना रहे और टीम उनकी कप्तानी में हार रही है, तो यह गलत है।"

    सवालों के घेरे में हार्दिक की कप्तानी

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगभग हर मैच के बाद सवाल उठ रहे हैं। लास्ट गेम में टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी बल्ले और गेंद से कुछ खास नहीं रहा है। गेंद से वह विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं, तो बल्ले से भी अब तक हार्दिक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।