Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli: अर्धशतक जड़कर भी अपने बल्लेबाजी से नाराज क्यों हुए 'रन मशीन'?, बताया अपनी जबरदस्त बैटिंग का राज

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 10:22 PM (IST)

    Virat Kohli कोहली ने कहा कि मैंने चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों से एक बात कही कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं। स्पिनरों के आने पर यह काफी धीमा हो गया। कोहली ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने 34 गेंदों पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से शिकस्त दिया। 

    विराट कोहली ने बल्ले से किया कमाल

    इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम महज 151 रन बनाने में सफल हो सकी। आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने 34 गेंदों पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल टॉस गेंद पर आउट हुए कोहली

    मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने कहा,"मैं आउट होने के बाद काफी निराश हुआ, क्योंकि कि मैं फुल टॉस पर आउट हो गया। मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि पचास के बाद मैं अगली 10 गेंदों पर 30-35 रन बनाने का लक्ष्य रख रहा हूं। मैं ऐसे ही खेलता हूं। इससे हमें 200 के पार पहुंचने में मदद मिलती।"

    कोहली ने आगे कि मैंने चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों से एक बात कही कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं। स्पिनरों के आने पर यह काफी धीमा हो गया। कोहली ने आगे कहा कि हम एक अच्छा स्कोर को हासिल करने में कामयाब हुए।

    उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होती है कि गेंदबाज की जो सबसे ताकतवर गेंद हूं, उसके खिलाफ मैं रन बनाऊं तभी गेंदबाज कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। दो प्वाइंट हासिल करने के बाद खुश हूं।

    दिल्ली की प्लेइंग 11

    दिल्ली: डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम ख़ान, अभिषेक पोरेल, मुस्तफ़िजर रहमान, अनरिख़ नॉर्खिए, कुलदीप यादव

    आरसीबी की प्लेइंग 11

    फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक,ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, विजय कुमार वयस्क