Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 में किस नंबर पर बैटिंग करें Virat Kohli? सौरव गांगुली ने फैक्‍ट पेश करते हुए दिया ये जवाब

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को लेकर अपनी राय प्रकट की। बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शानदार है। गांगुली ने बताया कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली के लिए किस क्रम पर बैटिंग करना सही रहेगा। साथ ही पूर्व भारतीय कप्‍तान ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज करार दिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 10 May 2024 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मस्ट विन मैच में विराट कोहली ने एक बार अपनी फॉर्म दिखाई। कोहली ने 47 गेंद पर 97 रन की पारी खेली। विराट की इस दमदार पारी से बेंगलुरु ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली की यह फॉर्म देखकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की है। साथ ही सौरव गांगुली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने मौजूदा आईपीएल 2024 में कोहली की फॉर्म का हवाला दिया। सौरव गांगुली ने पीटीआई से बात करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह सलाह दी।

    विराट कोहली से करवानी चाहिए ओपनिंग

    गांगुली ने कहा, विराट असाधारण रूप से अच्छा खेल रहा है। जिस तरह से कोहली ने पंजाब के खिलाफ तेजी से 90 रन की पारी खेली। आपको उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए, इसका सबूत उनकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां हैं जो शानदार रही हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: 'पार्टी नहीं क्रिकेट पर ध्यान दो...' DC के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से मिली सलाह, पूर्व खिलाड़ी ने लगाई फटकार

    ऐसा है आईपीएल में प्रदर्शन

    बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल के 17वें सीजन में 12 पारियों में 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बनाया है। हालांकि, कोहली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक के दौरान और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंद पर 51 रन की धीमी पारी के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: KL Rahul पर सरेआम भड़कने वाले संजीव गोयनका को Mohammed Shami ने लताड़ा, कहा- शर्मनाक, बात करने का...