Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने शेयर की अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट तो इंटरनेट पर मचा बवाल, गणित में नंबर सबसे कम...

    Virat Kohli shares 10th class marksheet रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने अपने कू ऐप के अकाउंट पर 10वीं की मार्कशीट का फोटो शेयर किया है। विराट कोहली ने फोटो शेयर करने के साथ ही पढ़ाई का महत्‍व समझाया।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 30 Mar 2023 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli shares his 10th class marksheet: विराट कोहली

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने गुरुवार को इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के शुरू होने से कुछ समय पहले अपनी 10वीं की मार्कशीट की फोटो शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने अपने कू ऐप के आधिकारिक अकाउंट पर 10वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'यह मजेदार है कि कैसे चीजें आपकी मार्कशीट पर कम और आपके चरित्र पर सबसे ज्‍यादा जुड़ती हैं।' इस तरह कोहली ने फैंस को पढ़ाई का महत्‍व समझाया है। अगर कोहली की मार्कशीट पर नजर डालें तो उनके सबसे ज्‍यादा नंबर इंग्लिश (83) में हैं।

    (फोटो क्रेडिट - कू ऐप)

    विराट कोहली को सोशल साइंस (81), हिंदी (75), आईटी (74), साइंस (55) और मैथ्‍स (51) में नंबर मिले हैं। गणित में कोहली का हाथ तंग रहा है, लेकिन आज के समय में मैच की कैलक्‍यूलेशन में वो माहिर हैं। विराट कोहली की मार्कशीट का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस इस पर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    विराट कोहली इस समय आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आगामी आईपीएल को लेकर कोहली ने कहा था, 'जिस स्‍तर पर मैं खेलना चाहता हूं, अगर वहां तक पहुंचने में सफल रहा तो बेहद उत्‍साहजनक रहेगा।' कोहली ने हाल ही में तीनों प्रारूपों में शतक का सूखा समाप्‍त किया और अब आईपीएल में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है। आरसीबी का अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: IPL 2023: जानें कौन हैं Rishabh Pant की जगह लेने वाले अभिषेक पोरेल? तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना पंसद

    यह भी पढ़ें: IPL 2023 Rules: IPL के बदले नियमों से लगेगा रोमांच का तड़का; जानें इंपैक्ट प्लेयर रूल से कितना पड़ेगा प्रभाव