Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली, सैलरी से लेकर पर्सनल लाइफ; सबकुछ जानिए

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:50 PM (IST)

    विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1050 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। कोहली कई बिजनेस और प्रोपर्टी के मालिक भी हैं। वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं।

    Hero Image
    Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की कितनी हैं नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Net Worth in Indian Rupees: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम हैं। वह मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच इस टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कोहली को लेकर ये रिपोर्ट सामने आई है कि रोहित शर्मा के बाद अब वह टेस्ट से विदाई लेने का मन बना चुके हैं। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। कोहली के फैंस उनके टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की रिपोर्ट को जानने के बाद काफी मायूस नजर आ रहे हैं। इस बीच आज आपको बताते हैं किंग कोहली की नेटवर्थ के बारे में।

    Virat Kohli की कितनी हैं नेटवर्थ?

    दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ। कोहली दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। कोहली कमाई के मामले में भी दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। विराट कोहली को इसी वजह से सेलिब्रिटी से कम नहीं समझा जाता हैं। किंग कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये के करीब हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI ने कर ली तैयारी

    Virat Kohli Net Worth in Indian Rupees:

    • नेट वर्थ- $127 मिलियन (1050 करोड़ रुपये)
    • जन्म तिथि- 5 नवंबर, 1988
    • उम्र- 38
    • हाईट- 1.75 मीटर
    • देश- भारत

    Virat Kohli की कमाई का जरिया

    • क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट- विराट कोहली को बीसीसीआई 7 करोड़ रुपये सालाना और 15 करोड़ रुपये उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से मिलते हैं।
    • एंडोर्समेंट- कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं और उन्हें 7 से 10 करोड़ रुपये हर एक एंडोर्समेंट के लिए फीस मिलती हैं। सालाना वह एंडोर्समेंट से 200 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
    • बिजनेस- कोहली चिसेल फिटनेस चेन और फैशन ब्रांड रॉन्ग के मालिक हैं, जिसमें उन्होंने निवेश किया है। देशभर में उन्होंने तकनीकी कंपनियों और रेस्तरां सहित विभिन्न स्टार्टअप में निवेश किया है। इसके अलावा वह इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम एफसी गोवा के सह-मालिक हैं।
    • प्रोपर्टी- कोहली ने लग्जरी प्रोपर्टी खरीदी हैं, जिसमें मुंबई में उनका 34 करोड़ रुपये का घर और गुरुग्राम में लगभग 80 करोड़ रुपये का घर शामिल हैं।

    नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी

    • 2015- 150 करोड़ रुपये
    • 2016- 200 करोड़ रुपये
    • 2018- 500 करोड़ रुपये
    • 2022-1000 करोड़ रुपये
    • 2024-1050 करोड़ रुपये
    • 2025- 1050 करोड़ रुपये

    Virat Kohli की सैलरी?

    • BCCI सैलरी- कोहली ग्रेड A+ में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं।
    • मैच फीस- टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये
    • वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये
    • टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये
    • आईपीएल में आरसीबी की टीम उन्हें विराट कोहली 15 करोड़ रुपये की सैलरी देती है।

    महंगे गाड़ियों के मालिक हैं कोहली

    विराट कोहली बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास Audi Q7 (70 से 80 लाख रुपये), Audi RS5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), Audi R8 LMX (करीब 2.9 करोड़ रुपये), Land Rover Vogue (करीब 2.26 करोड़ रुपये)की कारें हैं।

    कोहली का परिवार

    विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 में शादी रचाई। किंग कोहली और अनुष्का खुशहाल जिंदगी जीते हैं। इस कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और बेटी शामिल है। बेटी का नाम वामिका कोहली है और बेटे का नाम अकाय कोहली हैं। 15 फरवरी, 2024 को विराट कोहली दूसरी बार पिता बने।