Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli: झुके हुए कंधे, चेहरे पर निराशा... सबकुछ करके भी RCB को जीत नहीं दिला पा रहे कोहली, पूर्व कप्तान का हाल देख भावुक हुए फैन्स

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 02:53 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 19वें मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा। बेंगलुरु टीम के गेंदबाजों ने एकबार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और वह 183 रन का बचाव करने में नाकाम रहे। शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली टीम की हार की हैट्रिक से बेहद दुखी नजर आए। कोहली के चेहरे पर निराशा साफतौर पर दिखाई दी।

    Hero Image
    Virat Kohli: विराट कोहली हार से दुखी नजर आए।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बल्ले से शानदार गुजर रहा है। 5 मैचों में किंग कोहली 105.33 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 316 रन ठोक चुके हैं। ऑरेंज कैप विराट के सिर की शोभा बढ़ा रही है। हालांकि, फिर भी यह स्टार बल्लेबाज दुखी और टूटा हुआ है। कोहली बल्ले और फील्ड पर अपना सबकुछ झोंक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह आरसीबी के हार के क्रम को नहीं तोड़ पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हताश-निराश नजर आए किंग कोहली

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रन की लाजवाब पारी खेली। कोहली के बल्ले से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और वह इस सीजन के पहले शतकवीर बने। हालांकि, इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ेंRR vs RCB: कहां फिसला राजस्थान के खिलाफ हाथ से मैच? एक ओवर ने पलट गई बाजी; कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बताई हार की वजह

    हार के बाद कोहली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में विराट पूरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं। हार का दुख कोहली की आंखों से ही बयां हो रहा है। विराट डगआउट में अकेले बैठे हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर निराशा साफतौर पर झलक रही है।

    विराट ने बल्ले से मचाया धमाल

    विराट कोहली का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खूब चला। कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 72 गेंदों पर 113 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान किंग कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के जमाए। कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक 67 गेंदों पर पूरा किया। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। इस लीग में यह उनके बल्ले से निकला आठवां शतक रहा।

    आरसीबी ने लगाई हार की हैट्रिक

    राजस्थान ने आरसीबी से मिले 184 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से जोस बटलर ने भी सेंचुरी जड़ी और वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की दमदार पारी खेली। इससे पहले आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए इस सीजन का पहला शतक जमाया और वह 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे।