Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: Virat Kohli की तूफानी पारी ने RCB को प्‍लेऑफ की रेस में बनाए रखा, पंजाब किंग्‍स के अरमानों पर फिर गया पानी

    Updated: Fri, 10 May 2024 10:42 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 60 रन से मात दी। आरसीबी ने इस जीत के साथ आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। वहीं पंजाब किंग्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें न के बराबर हो गईं हैं। आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्‍होंने 92 रन की तूफानी पारी खेली।

    Hero Image
    विराट कोहली ने 92 रन की उम्‍दा पारी खेली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 60 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो गई है। मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्‍होंने केवल 47 गेंदों में सात चौके और छह छक्‍के की मदद से 92 रन बनाए। कोहली और रजत पाटीदार (55) की उम्‍दा पारियों के दम पर आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 0 पर मिला जीवनदान, विराट कोहली ने फिर मचाया कोहराम, लेकिन शतक से चूके

    आरसीबी की लगातार चौथी जीत

    आरसीबी ने जीत का चौका लगाया। आरसीबी के इस जीत के साथ 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के 12 मैचों में 8 अंक हैं और अब अगले दो मैचों में वो अपनी साख के लिए मैदान संभालेगी।

    पंजाब बिगाड़ सकेगी खेल

    पंजाब के पास सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ने का सुनहरा मौका होगा, जिससे उसकी भिड़ंत अपने लीग चरण के आखिरी मुकाबले 19 मई को होगी। इससे पहले वह 15 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी। उधर, आरसीबी को अपने आखिरी दो मैच क्रमश: दिल्‍ली और चेन्‍नई के खिलाफ खेलना है। आरसीबी की कोशिश इन दोनों मैच को जीतकर प्‍लेऑफ में एंट्री करने की होगी।

    यह भी पढ़ें: ‘0’ पर मिली लाइफ लाइन, फिर गेंदबाजों के उड़ा दिए परखच्चे; धर्मशाला में Rajat Patidar की धूम