Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने आईपीएल में रचा इतिहास, अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 05:37 PM (IST)

    विराट कोहली ने RCB ने DC के मुकाबले में एक खास मुकाम हासिल किया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के नाम अब आईपीएल में 1000 चौके हो गए हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है।

    Hero Image
    विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 1000 चौके लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 36 वर्षीय कोहली को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ दो चौके की जरूरत थी और उन्होंने चार ओवर के अंदर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन 920 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद डेविड वॉर्नर ने 899 चौके लगाए हैं। खास बात यह है कि कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस कैश-रिच लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

    आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज

    • विराट कोहली- 1000
    • शिखर धवन- 920
    • डेविड वॉर्नर- 899
    • रोहित शर्मा- 885
    • क्रिस गेल- 761
    • सुरेश रैना- 709
    • एबी डि विलियर्स- 664
    • रॉबिन उथप्पा- 663
    • महेंद्र सिंह धोनी- 628

    14 गेंद पर खेली 22 रन की पारी

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंद पर 22 रन बनाकर कोहली आउट हो गए। दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की, लेकिन फिल सॉल्ट के 17 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।

    देवदत्त पडिक्कल को अपनी छाप छोड़ने में काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि क्रिकेटर आठ गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने दबाव कम करने की कोशिश की और इस प्रक्रिया में आउट हो गए।

    दिल्ली का दबदबा 

    मेजबान आरसीबी का स्कोर एक समय 76/3 हो गया और टीम पर सम्मानजनक स्कोर बनाने का दवाब था। कप्तान रजत पाटीदार और लियम लिविंगस्टन भी कुछ नहीं कर सके। हालांकि, टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया।

    दूसरी ओर, दिल्ली आईपीएल 2025 में अब तक की एकमात्र अपराजित टीम है। अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम ने अभी तक चार मैच में से चारों में जीत दर्ज की है। प्वाइंट्स टेबल में वह गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है।

    यह भी पढे़ं- RCB vs DC: बूंदाबांदी के बीच बरसे केएल राहुल, आरसीबी के जबड़े से छीना मैच; दिल्ली ने लगाया जीत का चौका