Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Century: 1489 दिन बाद IPL में आया कोहली का तूफान, ठोका शतक, इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 18 May 2023 11:15 PM (IST)

    RCB vs SRH Virat Kohli Centuryआरसीबी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के 65वें मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। विराट कोहली के बल्ले से 4 साल बाद आईपीएल में शतक देखने को मिला।

    Hero Image
    RCB vs SRH Virat Kohli Century Equals Chris Gayle Record

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। RCB vs SRH Virat Kohli Century IPL 2023 आरसीबी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के 65वें मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी टीम (RCB) ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आरसीबी टीम की तरफ से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और 4 साल बाद आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया।

    Virat Kohli ने 1489 दिन बाद IPL में मचाया तूफान

    दरअसल, आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने राजीव गांधी स्टेडियम में 187 रन का पीछा करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की और कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 172 रनों की साझेदारी की।मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन की सेंचुरी के दम पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में विराट कोहली की शतकीय पारी और फाफ डुप्लेसी की धमाकेदारी पारी के दम पर आरसीबी ने 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया।

    विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ा। उनके आईपीएल करियर का ये छठा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार केकेआर के खिलाफ 2019 में शतक जड़ा था। ऐसे में कुल 1489 दिन बाद ये कारनामा कर दिखाया।

    Virat Kohli IPL 2023: कोहली के नाम दर्ज हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, बने RCB के लिए ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

    इससे पहले साल 2016 में आईपीएल में कुल 4 शतक जड़े थे। उन्होंने 18 मई 2016 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 ओवर के मैच में 50 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी, उस पारी के दौरान विराट जब फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हें चोट लगी थी और उनके हाथ में 9 टांके लगे थे। उसके बावजूद साल 2016 के मुकाबले 50 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने हाथ में टांके लगे होने के बावजूद मैच खेला था और पूरी दुनिया ने उन्हें सलाम किया था।

    कोहली ने की क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी

    बता दें कि कोहली ने छठे शतक के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की। वेस्टइंडीज के गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक है। इस तरह विराट कोहली भी इस मामले में छठे शतक के साथ पहुंच गए हैं।