Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ‘18 साल इंतजार कराया मेरे दोस्त…’, Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट; RCB के IPL चैंपियन बनने के बाद कही ये बात

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:46 AM (IST)

    Virat Kohli Instagram Post विराट कोहली ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। कोहली ने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इस खिताबी मैच जीतने के बाद किंग कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया।

    Hero Image
    RCB के IPL 2025 जीतने के बाद Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Instagram Post: विराट कोहली ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। कोहली ने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों ने भी बेहतरीर गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स को 184 रन पर रोक लिया। खिताबी मैच में मिली जीत के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।

    Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट

    आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

    "इस टीम ने सपने को पूरा किया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले 2.5 महीनों की जर्नी का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर किए गए हर कोशिश के लिए है। जहां तक ​​आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे अपने दोस्त को उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतजार कराया, लेकिन यह इंतजार के लायक है।"

    RCB ने जीता पहला IPL खिताब

    आरसीबी की टीम ने आईपीएल में पहला खिताब जीता। इससे पहले वह तीन बर 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तीनों बार उनके हाथ निराशा लगी थी। किंग कोहली, जो साल 2008 से फ्रेंचाइजी के लिए हर सीजन खेले, उन्होंने आईपीएल 2025 मैच की फाइनल गेंद के बाद इमोशनल देखा गया। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे और आरसीबी के मैच जीतते ही वह जमीर पर गिर पड़े और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के गले लगे, जो इस सीजन में उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)