'रिकॉर्ड बनाने को लेकर हैं चिंतित', न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने RCB के स्टार Virat Kohli पर की छींटाकशी
Virat Kohli slammed for slow batting रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक जमाया। हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं हुए।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक जमाया। कोहली ने 35 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छुआ। यह आईपीएल 2023 में कोहली का दूसरा अर्धशतक रहा।
बता दें कि विराट कोहली ने 25 गेंदों में 42 रन बना लिए थे, लेकिन अगले आठ रन बनाने के लिए उन्होंने 10 गेंदों का सहारा लिया। विराट कोहली के अर्धशतक पूरा करने के लिए धीमी सोच से न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डुल प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने कमेंट्री के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान पर छींटाकशी कर दी।
आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए कमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने कहा, 'कोहली ने पारी की शुरुआत ट्रेन की तरह की। वो तेजी से खेल रहे थे और अच्छी गति से रन बना रहे थे। 42 से 50 रन तक उन्होंने 10 गेंदों का सहारा लिया। वो कीर्तिमान के लिए चिंतित लगे। मुझे नहीं लगता कि खेल में कहीं भी इसकी जगह है। इस समय तो लगातार रन बनाते रहना चाहिए विशेषकर जब आपके पास विकेट बचे हो। आपको लगातार रन बनाना चाहिए।'
🗣️ "Virat Kohli took 10 balls from 40 to 50. He was more concerned about his personal milestone".
:-Says Simon Doull on air.#RCBvLSG#CricketTwitterpic.twitter.com/C8WNazPMkP
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 10, 2023
आरसीबी ने झेली करारी शिकस्त
मैच की बात करें तो आरसीबी ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (79*) विराट कोहली (65) और ग्लेन मैक्सवेल (59) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल इतिहास में लखनऊ ने चौथे सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया।
टॉप पर पहुंचा लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स ने नाटकीय मोड़ से गुजरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को मात दी और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। लखनऊ की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।