Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs DC: आंखों में वही चमक, चेहरे पर वही बेखौफ अंदाज, सीना ठोक कर मनाया Virat Kohli ने फिफ्टी का जश्न- VIDEO

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 07:19 PM (IST)

    Virat Kohli Fifty Celebration RCB vs DC IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में एकबार फिर जमकर बोला। फिफ्टी पूरी करने के बाद विराट जोरदार अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए।

    Hero Image
    Virat Kohli Fifty Celebration RCB vs DC IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चार मैचों में बल्ले से निकली तीसरी फिफ्टी। स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते आलोचकों को करारा जवाब। आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला गरज रहा है और हर गेंदबाज के चेहरे पर वो खौफ साफ नजर आ रहा है। 147 के स्ट्राइक रेट से विराट इस सीजन खेले चार मैचों में 214 रन कूट चुके हैं। फॉर्म में लौटे आरसीबी के पूर्व कप्तान का इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में औसत 71.33 का रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के बल्ले से निकला एक और अर्धशतक

    फॉर्म में वापसी कर चुके कोहली का बल्ला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जमकर बोला। विराट ने 34 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली और चिन्नास्वामी के मैदान पर आए घरेलू दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और एक गगनचुंबी छक्के जमाया। विराट ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर एकबार फिर बैंगलोर को तूफानी शुरुआत दी।

    वायरल हुआ कोहली का सेलिब्रेशन

    आईपीएल 2023 की तीसरी फिफ्टी जमाने के बाद विराट कोहली ने खास अंदाज में जश्न मनाया। कोहली ने पहले हवा में पंच लगाया और फिर वह अपना सीना ठोकते हुए भी नजर आए। कोहली की आंखों में वही पुरानी चमक नजर आई और उनके चेहरे पर वही बेखौफ अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर कोहली का जश्न जमकर वायरल हो रहा है।

    कोहली के अर्धशतक पर जमकर झूमीं अनुष्का

    विराट कोहली के अर्धशतक लगाने के बाद मैदान पर मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है। विराट के फिफ्टी पूरी करने के बाद अनुष्का हवा में उछलते हुए झूमती हुई नजर आईं। विराट ने शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तेजी से रन बटोरे। कोहली 34 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद ललित यादव की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए।