Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB जीती तो शेर की तरह दहाड़े Kohli, डगआउट में आगबबूला हार्दिक का रिएक्शन भी वायरल-VIDEO

    Virat Kohli Celebration Video IPL रजत पाटीदार की अगुआई में चेन्नई सुपर¨कग्स को 17 साल बाद उसके गढ़ चेपक में मात देने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सोमवार को 10 साल बाद मुंबई इंडियंस को उसके घर वानखेड़े स्टेडियम में चारों खाने चित कर दिया। वानखेड़े में रनों की वर्षा के बीच आरसीबी ने 12 रन से बाजी मारी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    RCB की जीत के बाद खुशी से Virat Kohli मैदान पर दहाड़ने लगे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MI Vs RCB Highlights: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच 7 अप्रैल को खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी टीम के काम नहीं आई।

    आरसीबी ने इस तरह वानखेड़े में 10 साल बाद मुंबई को हराया। इससे पहले 2015 में मुंबई के खिलाफ आरसीबी को जीत मिली थी। अंत के ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन कर मुंबई के हाथों मैच छीन लिया। इस मैच में आरसीबी की जीत के विराट कोहली का जश्न देखने लायक रहा, तो हार्दिक पांड्या डगआउट में निराश नजर आए, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 

    Virat Kohli ने मुंबई के खिलाफ 29 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

    दरअसल, मुंबई के वानखेड़े मैदान पर विराट कोहली को बल्लेबाजी करना कितना भाता है, यह हम कई बार देख चुके हैं। इस मैदान पर विराट का औसत 55.86 का है और वह करीब 150 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हैं। सोमवार को जब विराट कोहली (67) मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो अपनी आतिशीबाजी से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

    विराट ने केवल 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला। वानखेड़े पर टी-20 मुकाबलों विराट का यह आठवां अर्धशतक था। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीता तो तुरंत गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला ओवर फेंकने आए ट्रेंट बोल्ट ने फिल साल्ट का डंडा उखाड़ा तो लगा कि मुंबई के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहेंगे, लेकिन विराट ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

    यह भी पढ़ें: MI Vs RCB: 'आरसीबी ने जहां कमाल किया, वहीं हमसे हो गई छोटी सी चूक', Hardik Pandya ने बिंदास अंदाज में बता दी MI की गलती

    विराट ने दीपक चाहर और बोल्ट को जमकर कुटाई लगाई। विराट को आईपीएल में पांच बार अपना शिकार बना चुके बुमराह जब तीसरा ओवर फेंकने आए तो देवदत्त पडिक्कल ने एक रन लिया। अब कोहली स्ट्राइक पर थे और उन्होंने बुमराह का स्वागत छक्के से किया। इससे पहले उन्होंने ट्रेंट बोल्ड के ओवर में लगातार दो चौके जड़े थे। विराट को दूसरे छोर से देवदत्त पडिक्कल का पूरा साथ मिला और दोनों ने पावरप्ले में 73 रन कूट डाले थे।

    क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में किया कमाल

    क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। आखिरी ओवर मेें क्रुणाल ने 3 विकेट लेकर आरसीबी की जीत पक्की कर दी। तिलक ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि कप्तान हार्दिक 15 गेंदों पर 42 रन की पारी खेल पाए। दोनों ने एक वक्त मुंबई के फैंस की जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन जोश हेजलवुड ने हार्दिक को आउट करते हुए आरसीबी की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटकते हुए आरसीबी की जीत पक्की कर दी।

    RCB की जीत के बाद खुशी से विराट कोहली मैदान पर दहाड़ने लगे

    मुंबई पर मिली जीत के बाद आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर शेर की दहाड़ते नजर आए। कोहली का आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या काफी निराश दिखे। हार्दिक डगआउट में बैठे गुस्से में नजर आए।