Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB के प्लेऑफ में पहुंचते ही Kohli-Anushka के छलके आंसू, वायरल VIDEO देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल!

    आरसीबी की टीम ने शनिवार को सीएसके को 27 रन से धूल चटाई और इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचता देख कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इमोशनल हुई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों का रिएक्शन देख एक पल को आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 19 May 2024 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    RCB के प्लेऑफ में पहुंचते ही कोहली-अनुष्का हुए इमोशनल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। आईपीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी की टीम ने जैसे ही आखिरी गेंद पर मैच जीता उसके बाद चिन्नास्वामी मैदान का नजारा देखने लायक रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आए। किंग कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वह इतने खुश थे कि वह मैदान पर कूदने लगे।

    कोहली के अलावा आरसीबी के सभी प्लेयर्स ने जीत के बाद एक-दूसरे को गले लगाया और सभी के जश्न का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। विराट कोहली इस दौरान खुशी-खुशी में इमोशनल भी हो गए। किंग कोहली ही नहीं, बल्कि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में बैठी हुई भावुक दिखीं।

    RCB के प्लेऑफ में पहुंचते ही कोहली-अनुष्का हुए इमोशनल

    दरअसल, आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं। अनुष्का स्टेडियम में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए अक्सर पहुंची रहती है। स्टेडियम में जब भी कोहली शानदार परफॉर्म कर रहे होते है तो कैमरामैन अनुष्का को कैद करना नहीं भूलते।

    यह भी पढ़ें: CSK की हार से बुरी तरह टूट गए MS Dhoni, RCB के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए लौटे; फिर Kohli ने जीत लिया दिल- VIDEO

    ऐसा ही कुछ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचे ही हुआ, जिसमें कैमरामैन ने अनुष्का को कैमरे में कैद कर दिया। कोहली आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचते ही काफी खुश नजर आए, लेकिन इस दौरान वह इमोनशनल भी हुए। उनके अलावा अनुष्का की भी आंखे नम दिखीं। हालांकि, ये खुशी के आंसू थे। इस कपल को हाथ हवा में उठाते हुए जश्न मनाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।