Virat Kohli: 18 नंबर जर्सी मिलने के बाद कोहली के जीवन में आए दो सबसे यादगार दिन, खुद बताया ये अनसुना किस्सा
Virat Kohli Jersey Number 18 Two Connection IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला आज यानी 18 मई को खेला जाना है। विराट कोहली की एक वीडियो इस दौरान काफी वायरल हो रही है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Jersey Number 18 Two Connection IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला आज यानी 18 मई को खेला जाना है। इस मैच से पहले विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जर्सी नंबर 18 को लेकर एक अनसुना किस्सा शेयर कर रहे है।
बता दें कि टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का जर्सा नंबर-18 है। ऐसे में उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने ये नंबर खुद नहीं चुना था, बल्कि उन्हें ये दिया गया था। भारतीय अंडर-19 जर्सी मिलने के बाद उनके जीवन में 18 नंबर का कनेक्शन और भी खास बन गया। उन्हें ऐसा लगता है कि ब्रह्मांड ने उनके लिए ये जर्सी नंबर चुना है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
IPL 2023: Virat Kohli ने अपनी जर्सी नंबर 18 को लेकर शेयर किया अनसुना किस्सा
दरअसल, आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जर्सी को लेकर खुलासा किया। कोहली ने इस दौरान बताया कि उनके लिए नंबर 18 हमेशा के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि उनके जीवन के दो अहम पल इस नंबर से जुड़े हुए है। किंग कोहली ने इस किस्से को शेयर करते हुए कहा,
''सच कहूं तो यह मेरे लिए बस एक नंबर था, जब मैंने अंडर 19 भारतीय टीम की जर्सी खोली थी, तो मेरे नाम के साथ बैक पर 18 नंबर लिखा था। मैंने कभी ये नंबर मांगा नहीं था और ये पहला मौका था जब जर्सी के पीछे मेरा नाम और नंबर था। ये नंबर मुझे दिया गया था, लेकिन फिर यह नंबर मेरे लिए काफी अहम बनता गया। मेरा इंडिया के लिए डेब्यू मैच 18 अगस्त 2008 को था और मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था। मेरे जीवन की ये दो बड़ी तारीख 18 ही रही, लेकिन यह नंबर पहले ही मुझे मिल गया था। मुझे लगता है ये ब्रह्मांड ने मेरे लिए ये नंबर चुना है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।