Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat ने ड्रेसिंग रूम में रजत को दिया खास तोहफा... विक्ट्री परेड पर जो बयान दिया उससे झूम उठे फैंस

    आरसीबी के IPL चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एबी डिविलियर्स के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का है जहां कमरे के एक हिस्से को कोहली दिल टूटने वाला कोना (heartbreak corner) कह रहे हैं। किंग कोहली ने इस दौरान कप्तान रजत को अपना बल्ला भी गिफ्ट किया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli के ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Virat Kohli dressing room: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल ट्रॉफी का 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 3 जून को आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी का इस मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने 14 लीग मैचों में से 9 में जीत हासिल की। उन्होंने क्वालीफायर 1 और फाइनल दोनों में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी हर एक वीडियो को फैंस ध्यान से देख रहे हैं। हाल ही में उनका ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रजत पाटीदार को अपना बल्ला गिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं।

    Virat Kohli के ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

    दरअसल, आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एबी डिविलियर्स के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कमरे के एक हिस्से को 'दिल टूटने वाला कोना' (heartbreak corner) कहा।

    याद हो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इससे पहले साल 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पूरी टीम इंडिया के खिलाड़ी इसी ड्रेसिंग रूप में उदास थे। ये वहीं रूम हैं, आज कोहली की आरसीबी टीम आईपीएल की चैंपियन ट्रॉफी उठाकर लौटी।

    कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि अब यह 'दिल टूटने वाला कोना' नहीं रहा, क्योंकि वह आखिरकार हम स्थिति को बदलने में कामयाब रहे हैं।

    इसके बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में एक जोरदार स्पीच दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कप्तान राजत पाटीदार ने टीम का कितनी अच्छी तरह से नेतृत्व किया। आखिरी कुछ मैचों में मयंक अग्रवाल ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि वह खुद देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में आए थे।

    पाटीदार का जिक्र करते हुए कोहली ने कहा, "क्या बदलाव है! चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट बनने से लेकर आईपीएल जीतने वाले कप्तान तक। कमाल है!" इसके बाद उन्होंने पाटीदार की ओर अपना एक बल्ला उछाला और उन्हें गिफ्ट किया।

    कोहली ने मयंक अग्रवाल को स्पेशल बताया और कहा,

    "यह समझाना बहुत मुश्किल है, यार।मुझे लगता है कि इसका असली अहसास मुझे तब होगा जब हम कल बेंगलुरु पहुंचेंगे और शहर और उन फैंस साथ जश्न मनाएंगे जो अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़े रहे हैं। तो मैं बस राहत महसूस कर रहा हूं। मैच विजेताओं की पूरी टीम। लोग अलग-अलग चरणों में आगे बढ़ रहे हैं और टीम के लिए काम पूरा करने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। उनमें वह भूख और आत्मविश्वास है। यह लड़का, स्थानीय लड़का (मयंक अग्रवाल की ओर इशारा करते हुए) देवदत्त पडिक्कल की जगह आता है। आप देख सकते हैं कि वे आरसीबी का ये बैज गर्व के साथ पहनते हैं... यह एक बेंगलुरु के लड़के से कभी दूर नहीं जा सकता और हां, यह लड़का खास था।"