Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने बीच मैदान दी फ्लाइंग किस, अनुष्का शर्मा शर्म से हुईं लाल; फिर पलटकर...; VIDEO वायरल

    RCB ने LSG के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा भी जीत पर खुश नजर आ रही थी। इस दौरान कोहली ने मैदान से ही स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी अनुष्का की ओर देखकर फ्लाइंग किस दी। अनुष्का ने फिर जो किया उसका रिएक्शन वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 28 May 2025 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli और Anushka Sharma ने एक-दुजे को दी फ्लाइंग किस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Anushka Flying Kiss: विराट कोहली जब भी क्रिकेट मैच खेलते हैं तो हर किसी को इंतजार रहता है कि उनकी लकी चार्म यानी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम आई और किंग कोहली एक धमाकेदार पारी खेलते हुए दिखे। भारतीय फैंस के दिलों में विराट और अनुष्का के लिए जो सम्मान और प्यार हैं, वह दिन-प-दिन बढ़ता जा रहा है। कभी दोनों को एक-दूजे के साथ मंदिर में देखा जाता है तो कभी दोनों एक-दूसरे का सहारा बनकर लोगों का दिल जीत लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के बाद देखने को मिला। जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम लखनऊ पर मिली जीत का जश्न मना रही थी, तब बीच मैदान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी और लाइमलाइट लूट ली। इसके जवाब में अनुष्का ने भी जो किया, उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विराट-अनुष्का ने एक-दुजे को दी फ्लाइंग किस

    दरअसल, लखनऊ (LSG) के खिलाफ मिली जीत के बाद जब आरसीबी (RCB) की टीम में जश्न का माहौल था, तब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टैंड में बैठी वाइफ अनुष्का शर्मा की ओर देखा और उन्हें फ्लाइंग किस दी।

    अनुष्का इस दौरान पहले थोड़ा शर्मा गई और प्यारी-सी मुस्कान दी और फिर पलटकर विराट को भी फ्लाइंग किस दी। यह पल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के लिए लकी चार्म निकलीं अनुष्का शर्मा, RCB की जीत बाद पत्नी पर सरेआम लुटाया प्यार

    RCB vs LSG: कैसा रहा मैच का हाल?

    IPL 2025 का लीग स्टेज का आखिरी और 70वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदारी पेश की।

    पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। मिचेल मार्श ने 67 रन की पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच 152 रन की साझेदारी बनी। इसके जवाब में आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली ने 54न रन बनाए, जबकि कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 85 रन की पारी खेली और टीम को इस मैच में जीत दिलाई।