Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi Story: पिता ने सपने की खातिर बेच दिए खेत, बेटे ने तोड़ डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:45 AM (IST)

    वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 14 साल के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 11 छक्‍के जमाए। वैभव की क्रिकेट यात्रा बिहार के समस्‍तीपुर से शुरू हुई जो कि बिलकुल भी आसान नहीं थी। वह 10 साल की उम्र में रोजाना 600 गेंदों का सामना करते थे।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जमाकर इतिहास रच दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वैभव सूर्यवंशी- नाम याद रख लीजिए। 14 साल के लड़के ने सोमवार को जो कारनामा किया, लोग ऐसे सपने देखते हैं। मगर वैभव ने सपने को सच कर दिखाया। आईपीएल 2025 में अपने तीसरे मैच में ही वैभव ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल के वैभव ने सवाई मानसिंह स्‍टेडियम पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 35 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और 11 छक्‍के जड़े। वैभव ने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने खाते में जोड़े।

    * वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने।

    * वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने।

    बता दें कि वैभव की क्रिकेट यात्रा बिहार के समस्‍तीपुर से शुरू हुई, जो कि बिलकुल भी आसान नहीं रही। उनके बेबी फेट अभी शरीर से हटा भी नहीं है, लेकिन दमदार शॉट और अपने शरीर के आकार को बरकरार रखना, उन्‍हें सबसे जुदा बनाता है।

    यह भी पढ़ें: RR vs GT: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रिकॉर्डबुक को हिलाया, एक-दो नहीं, बनाए इतने कीर्तिमान

    गजब का संघर्ष

    पटना में वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी मेहनत की। वह महज 10 साल के थे और नेट्स पर रोजाना 600 गेंदों का सामना करते थे। इसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वैभव नेट पर 16-17 के गेंदबाजों का सामना करते थे, जिनके लिए पिता संजीव सूर्यवंशी 10 अतिरिक्‍त टिफिन बॉक्‍स लेकर जाते थे। ये जाया नहीं गए।

    पिता का बड़ा फैसला

    वैभव सूर्यवंशी में पिता संजीव को पहले ही क्रिकेटर बनने की झलक दिख गई थी। शायद यही वजह रही कि उन्‍होंने बेटे के लिए कोई प्‍लान बी बनाया ही नहीं। बेटे के सपने की खातिर पिता संजीव ने खेतों की जमीन बेच दी। वैभव ने लगातार कड़ा अभ्‍यास किया और अब अपने सपने को पूरा करके क्रिकेट जगत पर राज कर रहे हैं।

    वैभव का प्रदर्शन

    वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्‍का जड़कर की। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अब तक तीन मैचों में 75.50 की औसत और 222.05 के स्‍ट्राइक रेट के साथ कुल 151 रन बनाए। इसमें वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पारी भी शामिल है।

    वैभव बने करोड़पति

    याद दिला दें कि पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 27 मई 2011 को जन्‍में वैभव लिस्‍ट में सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्‍होंने जनवरी 2024 में अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू बिहार के लिए किया था। तब उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन थी।

    पिछले साल वह चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्‍सा थे। तब उन्‍होंने 58 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियों का बाजार गर्म किया था। बिहार के लिए सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में वैभव ने टी20 डेब्‍यू किया। उन्‍हें एक मैच में मौका मिला, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। वह एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024-25 में सातवें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर बने। उन्‍होंने पांच मैचों में 176 रन बनाए, जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 76 रन है।

    यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के लिए सबसे खास पल, कोच राहुल द्रविड़ ने व्‍हीलचेयर से खड़े होकर शतक का मनाया जश्‍न - Video