Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi ने आईपीएल के लिए दी कुर्बानी, अपनी दो पसंदीदा चीजों से बनाई दूरी, दिल पर पत्थर रख लिया फैसला

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने प्रभावित भी किया। उनके कोच ने बताया है कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए अपनी दो फेवरेट चीजों की कुर्बानी दी।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू में किया प्रभावित

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया। राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा था। राजस्थान ने शुरुआती मैचों में बाहर रखने के बाद शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ वैभव को मौका दिया और इसी के साथ वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बना बता दिया कि उनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है। वह आत्मविश्वास से लबरेज हैं। हो भी क्यों न। यहां तक आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और अपनी दो फेवरेट चीजों की कुर्बानी दी है। ये बात उनके कोच ने बताई है।

    यह भी पढ़ें- 'क्या शानदार डेब्‍यू रहा', Google के CEO सुंदर पिचाई भी हो गए वैभव सूर्यवंशी के फैन; तारीफ में कही बड़ी बात

    कोच ने बताई वैभव की कुर्बानी

    आईपीएल में उनकी शानदार पारी के बाद वैभव के कोच मनीष ओझा ने बताया है कि इस 14 साल के लड़के ने कैसे अपने आप को आईपीएल के लिए तैयार किया। मनीष के मुताबिक वैभव को एक डाइट चार्ट मिला था जिसमें उन्हें मटन और पिज्जा खाने से मना किया गया था और इस बच्चे ने इन दोनों चीजों से दूरी बना लीं जो उसे सबसे ज्यादा पसंद है।

    मनीष ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मटन नहीं खाना है उसको, निर्देश है। पिज्जा हटा दिया है उसकी डाइट चार्ट में से। उसे चिकन और मटन काफी पसंद है। वह बच्चा है तो पिज्जा काफी पसंद है। लेकिन वह अब नहीं खाता। जब हम उसे मटन देते थे, चाहे जितना भी दे दो वो खत्म कर देता था।"

    अभी लंबा जाना है

    मनीष ने कहा कि वैभव को अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा कि वैभव में युवराज सिंह और ब्रायन लारा की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा, "वह लंबा खेलेगा। हमने देखा कि उन्होंने कैसे पारी की शुरुआत की और मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि आने वाले मैचों में वह लंबी पारी खेलेगा। वह बिना डर के खेलने वाला बल्लेबाज है। उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा और को काफी मानता है। वह युवराज और लारा दोनों का मिक्स है।"

    यह भी पढे़ं- जुड़वां हैं क्या? IPL और PSL खेल रहे अब्दुल समद, जानें क्या है पूरा माजरा