Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs RR: न रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली, Trent Boult ने बताया इस भारतीय बल्लेबाज को अपना पसंदीदा खिलाड़ी

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस विडियो में जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर ट्रेंट बोल्ट से सवाल पूछते दिख रहे हैं। रैपिड फायर सेशन में बटलर ने ट्रेंट बोल्ट से अपने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज का नाम बताइए? हैरानी की बात यह है बोल्ट ने रोहित और कोहली का नाम नहीं लिया।

    Hero Image
    Trent Boult ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी का बताया नाम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस विडियो में जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट से सवाल पूछते दिख रहे हैं। रैपिड फायर सेशन में बटलर ने ट्रेंट बोल्ट से अपने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज का नाम बताइए?

    जोस बटलर ने किया सवाल

    इस पर ट्रेंट बोल्ट ने हैरान करने वाला जवाब दिया। ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम लिया। बोल्ट ने केएल राहुल को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेट बताया।

    टॉप पर है राजस्थान 

    राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। राजस्थान ने अपने पांच में से चार मैच जीते हैं। हालांकि, वे अपना पिछला मैच लगातार चार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार गए थे। अब, आरआर की नजर पंजाब किंग्स पर शानदार जीत के साथ जीत की राह पर वापस लौटना होगा।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR Dream11 Prediction: पंजाब का यह खिलाड़ी बदल सकता है किस्मत, राजस्थान के प्लेयर भी नहीं हैं कुछ कम

    गजब की फॉर्म है राजस्थान रॉयल्स

    बता दें कि संजू सैमसन और रियान पराग का फॉर्म इस सीजन में गजब का रहा है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स पांच मैचों में केवल दो जीत के साथ 8वें स्थान पर अटकी हुई है। टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए पंजाब के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है।

    यह भी पढे़ं- Video: 'उसने मेरे सिर पर कैसे मारी बॉल, इसको मैं इतना मारूंगा...' Virat Kohli ने ऐसा किस गेंदबाज के लिए बोला