Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs SRH: एक गेंद पर 2 बार 'आउट' हुए ट्रेविस हेड, पर नहीं लौटे पवेलियन; बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:33 PM (IST)

    वानखेड़े स्‍टेडियम में आज गुरुवार को आईपीएल 2025 का 33वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस टक्‍कर में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड बल्‍लेबाजी करने मैदान पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप भी हुई।

    Hero Image
    ट्रेविस हेड ने खेली धीमी पारी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वानखेड़े स्‍टेडियम में आज, गुरुवार को आईपीएल 2025 का 33वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस टक्‍कर में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड बल्‍लेबाजी करने मैदान पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्‍होंने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शर्मा को पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने 28 गेंदों पर 40 रन कूट दिए। इसके बाद 10वां ओवर करने आए हार्दिक से बड़ी गलती हो गई। ऐसे में ट्रेविस हेड एक गेंद पर 2 बार 'आउट' हुए पर उन्‍हें पवेलियन नहीं जाना पड़ा। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविड हेड कैच आउट हुए।

    मुंबई ने इस विकेट का जश्‍न मनाना भी शुरू कर दिया था, तभी मैदान पर बजे एक सायरन ने सभी को निराश कर दिया। अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। हार्दिक ने अंपायर जयरामन मदनगोपाल से जांच की और अपने रन-अप की ओर वापस जाने लगे। हार्दिक ने फिर से यह गेंद फेंकी। इस बार फिर हेड ने हवाई फायर किया और उनका कैच पकड़ा। चूंकि, यह नो बॉल थी ऐसे में हेड एक बार फिर बच गए। हेड को जब जीवनदान मिला तब वह 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

    हालांकि, ट्रेविस हेड इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। उन्‍होंने 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इस धीमी पारी के साथ ही हेड ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया है। यह आईपीएल इतिहास में ट्रेविस हेड की सबसे धीमी पारी है। इसके अलावा हेड ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    1000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम गेंदें

    • 545 - आंद्रे रसेल
    • 575 - ट्रेविस हेड
    • 594 - हेनरिक क्लासेन
    • 604 - वीरेंद्र सहवाग
    • 610 - ग्लेन मैक्सवेल
    • 615 - क्रिस गेल
    • 617 - यूसुफ पठान
    • 617 - सुनील नरेन

    ये भी पढ़ें: धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्‍वैग से स्‍वागत; जानें इस सम्‍मान की वजह