Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Travis head: वनडे वर्ल्ड कप का 'हीरो' T20 World Cup में रहेगा 'जीरो', IPL में मिल गई तूफानी बल्लेबाज की असली कमजोरी, पछताएगा ऑस्ट्रेलिया!

    Updated: Tue, 21 May 2024 08:08 PM (IST)

    ट्रेविस हेड ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जमाया था। हेड आईपीएल में बहुत तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी इस बल्लेबाजी ने आईपीएल टीमों की नाक में तो दम कर ही रखा था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देख इंटरनेशनल टीमें भी हैरान थीं। सभी सोच रहे थे हेड को कैसे रोका जाएगा? लेकिन इसका जवाब मिलता दिख रहा है।

    Hero Image
    ट्रेविस हेड पहले क्वालिफायर में हुए फेल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारत का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था। हेड आईपीएल-2024 में खेले और जमकर चमके। वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे लगने लगा था कि जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर हेड का जलवा रहेगा, लेकिन आईपीएल 2024 के महज दो मैचों में हेड की कमजोरी दिख गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जमाया था। हेड आईपीएल में बहुत तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी इस बल्लेबाजी ने आईपीएल टीमों की नाक में तो दम कर ही रखा था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देख इंटरनेशनल टीमें भी हैरान थीं। सभी सोच रहे थे हेड को कैसे रोका जाएगा?

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘लड़कियां मेरे नाम का मजाक उड़ाती थी, लेकिन फिर…’, Rinku Singh ने बताया कैसे उनके नाम में पड़ा वजन

    पहले ओवर में आउट

    टीमों की ये टेंशन हेड ने खुद दूर कर दी है। बीते दो आईपीएल मैचों में हेड जिस तरह से आउट हुए हैं वो गेंदबाजों ने देखा ही होगा और समझ गए होंगे कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के खिलाफ क्या रणनीति अपनानी है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर खेल रही हैं। इस मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में पहले ही ओवर में हेड बोल्ड हो गए।

    कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने ओवर की दूसरी गेंद पर ही हेड को बोल्ड कर दिया। इससे पहले लीग चरण में हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी हेड पहले ओवर में आउट हो गए थे।

    एक सा अंदाज

    हेड के दोनों मैचों में आउट होने का अंदाज एक सा है। स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अर्शदीप भी। दोनों ने जिस तरह से हेड को आउट किया वो भी एक जैसा ही है। दोनों ने ओवर द विकेट से गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप की लाइन से गेंद को अंदर लेकर आए। यहां हेड चकमा खा गए और उनके बैट-पैड में गैप रह गया क्योंकि वह गेंद को आउट स्विंग समझकर खेलने गए थे। गेंद गैप में से निकल स्टंप पर लगी।

    इसी से साफ हो गया कि हेड की कमजोरी लेफ्ट हैंड गेंदबाज की ऑफ स्टंप से अंदर आने वाली गेंदें हैं। अगर हेड ने इस कमी को सुधारा नहीं तो ये तय है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीमें हेड को रोकने के लिए इसी रणनीति के साथ उतरेंगी।

    यह भी पढ़ें-  T20 WC Knock Out Match: जब माइकल हसी ने PAK के जबड़े से छीन ली थी जीत, 24 गेंद पर तूफान पारी खेलकर AUS को दिलाया था फाइनल का टिकट