Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tim David IPL 2023: RR के खिलाफ कैसी पलटी टिम डेविड ने हारी हुई बाजी, खुद किया अपने मास्टर प्लान का खुलासा

    Tim David Statement MI vs RR IPL 1000th Match। मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड ने आईपीएल 2023 के 42वें मैच में बल्ले से तहलका मचाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन गगनचुंबी छक्के जड़कर मैच को खत्म किया।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 01 May 2023 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    Tim David Statement MI vs RR IPL 1000th Match

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Tim David Statement MI vs RR IPL 1000th Match। मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 42वें मैच में बल्ले से तहलका मचाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन गगनचुंबी छक्के जड़कर तीन गेंद पहले ही मैच को खत्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 321.42 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ठोके और मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से जीत दिलाई। ये जीत मुंबई इंडियंस के लिए काफी ऐतिहासिक रही, क्योंकि ये जीत टीम को आईपीएल के 1000वें मैच में मिली। मैच में रियल हीरो रहे टिम डेविड ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा बयान दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

    IPL 2023: Tim David ने तूफानी पारी खेलने के बाद क्या कहा?

    दरअसल, मैच के बाद टिम डेविड (Tim David) ने अपनी तूफानी पारी को लेकर कहा,

    ''मैं इस तरह की पारी के लिए भूखा था और मैं काफी इंतजार कर रहा है था। ये छक्के जड़ना आसान नहीं रहा, इसके पीछे मेरी मेहनत रही जो मैंने ट्रेनिंग के समय पिछले कई हफ्तों में की। ऐसा नहीं लगता कि यह छक्के इस साल आसानी से लगे है। टीम और बाकी सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और मुझे अपने इस मौके का इंतजार था, जो मैंने कर दिखाया।''

    डेविड के मुताबिक, ये चीज उनके दिमाग में काफी समय से चल रही थी कि इस तरह से उन्हें मैच फिनिश करना हैं। इसके साथ ही डेविड ने कहा कि मैं सपोर्टिंग स्टाफ से मिले सहयोग के लिए काफी आभारी हूं। खासकर पोलार्ड इसका एक बड़ा हिस्सा हैं। मैं बस रिलैक्स होकर खेल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं

    इस मैच में डेविड ने राजस्थान के तीनों तेज़ गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को टारगेट किया। वह खासकर होल्डर के खिलाफ काफी आक्रामक थे, जिनके खिलाफ़ उन्होंने सिर्फ़ 6 गेंदों में ही 25 रन बनाए। मैच के बाद डेविड ने कहा,

    "सभी गेंदबाज़ मेरे निशाने पर थे। यहां परिस्थितियां भी बल्लेबाजी के अनुकूल थी, इसलिए गेंदबाज़ों के लिए यह एक चुनौतीपुर्ण था। मैं लंबे समय से कुछ ऐसी ही पारी खेलने की सोच रहा था। मैं चाह रहा था कि मैं खेल को समाप्त करूं और टीम को जीत दिलाऊं। अंत में यह कुछ ऐसा था कि मैं गेंद की लेंथ देखूं और उसे बल्ले से मिडिल कराऊं।"

    आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 124 रन की आतिशी पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच 6 विकेट से जीत लिया।

    MI vs RR: Tim David के 3 छक्कों से बदला वानखेड़े का इतिहास, रोहित का बर्थडे बना खास; टूटा 4 साल पुराना रिकॉर्ड

    बता दें कि मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी। क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा थे। ये ओवर जेसन होल्डर डालने आए थे। ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने पहली ही गेंद पर छक्का ठोक दिया। इसके बाद 5 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी। उन्होंने दूसरी बॉल पर भी मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। ऐसे में 3 गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद पर भी डेविड ने एक और छक्का ठोककर मुंबई को शानदा जीत दिलाई।