नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। बारिश के बाद शुरू हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है। हालांकि, गुजरात ने आगाज जोरदार किया है और इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल मुंबई के गेंदबाजों पर जमकर बरस रहे हैं। इस बीच, टिम डेविड से मैदान पर एक बड़ी गलती हो गई है, जिसका खामियाजा रोहित की पलटन को इस बड़े मैच में भुगतना पड़ सकता है।
टिम डेविड से हुई बड़ी गलती
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। शुभमन गिल शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। हालांकि, गिल को किस्मत का भी साथ मिला और टिम डेविड ने गुजरात के सलामी बल्लेबाज का आसान सा कैच टपकाया। दरअसल, छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल क्रिस जोर्डन की बॉल को नीचे नहीं रख सके और हवा में खेल बैठे। हालांकि, मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे टिम डेविड ने डाइव तो जरूर लगाई, लेकिन वह गेंद को हाथ में नहीं रख सके।
भारी पड़ सकती है डेविड की गलती
मुंबई इंडियंस को टिम डेविड की यह गलती काफी भारी पड़ सकती है। शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। गिल आईपीएल 2023 में पहले ही दो शतक जमा चुके हैं। टिम डेविड ने जब गिल का कैच टपकाया, तो वह 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
खिताब बचाने का गुजरात के पास आखिरी मौका
गुजरात टाइटंस के पास अपना खिताब बचाने का यह आखिरी मौका होगा। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए हार्दिक पांड्या की आर्मी को मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाना होगा। गुजरात को पहले क्वालिफायर मुकाबले में सीएसके के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। आखिरी सीजन गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराते हुए पहली बार खिताब को अपने नाम किया था।