Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच इस दिन होगा वर्ल्‍ड कप का हाई-वोल्‍टेज मुकाबला

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 10 May 2023 04:43 PM (IST)

    India vs Pakistan World cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को हो सकती है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    India vs Pakistan World cup 2023- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है। टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला दोनों ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम विश्व कप अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकती है और इस मैच की मेजबानी चेन्नई कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

    क्रिकबज की खबर के अनुसार, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को तैयार हो गई है। माना जा रहा है बीसीसीआई आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    अहमदाबाद में खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मैच

    भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है। खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम विश्व कप में अपने मैच हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर और अहमदाबाद में खेल सकती है। इसके साथ ही टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है।

    इन स्‍थानों को मिल सकती है मेजबानी

    अहमदाबाद के अलावा दक्षिण के तीन केंद्र, कोलकाता, दिल्‍ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में वर्ल्‍ड कप के मुकाबले आयोजित होंगे। मोहाली और नागपुर को इस लिस्‍ट में जगह नहीं मिली है। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। प्रत्‍येक टीम को 9 लीग मैच खेलने हैं, जिसका मतलब लगभग सभी स्‍थानों पर भारत का एक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

    बता दें कि वर्ल्‍ड कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। भारत, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पहले ही क्‍वालीफाई कर चुके हैं और अब इस लिस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका का नाम भी जुड़ चुका है।

    आखिरी दो स्‍थानों के लिए जिंबाब्‍वे में जून में क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका के साथ नीदरलैंड्स, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्‍कॉटलैंड, यूएई और मेजबान जिंबाब्‍वे हिस्‍सा लेंगे।