CSK vs GT IPL 2023 Final Highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवी बार जीता खिताब, आखिरी गेंद पर टूटी गुजरात की उम्मीदें
IPL 2023 Final CSK vs GT Live Score: सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में साई सुदर्शन ने 96 रन की पारी खेली। चेन्नई को 215 रन का लक्ष्य मिला है। चेन्नई ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया। वहीं, जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया। इस मैच को चेन्नई ने पांच विकेट से जीत लिया। बता दें कि चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब जीत लिया है।
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धोनी ने बताया कि चेन्नई ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, गुजरात ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
गुजरात की पारी
गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज आए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने कमाल की स्टंपिंग कीष शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।
साहा ने जड़ा अर्धशतक
13वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, पांचवी गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 15 रन बने।
14वें ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर ऋद्धिमान साहा कैच आउट हो गए। साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली।
14 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 2 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए।
अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर साई सुदर्शन ने 2 छक्के जड़े। इसके बाद तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
अंतिम ओवर में मथीशा पथिराना ने 14 रन दिए। 20 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 4 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।
चेन्नई की पारी
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहली ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए।
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहली ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज ने चौका जड़ दिया। हालांकि, तीन गेंद के बाद अहदाबाद में बारिश शुरू हुई।
नूर अहमद ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट कर चेन्नई को दो झटके दिए। पहले ऋतुराज को राशिद के हाथों कैच करवाया। उसके बाद कॉनवे को मोहित शर्मा को कैच आउट करवाया। रहाणे और दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर रायुडू ने दो छक्के जड़े।वहीं, चौथी गेंद पर अंबाती रायुडू आउट 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, एमएन धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, अंबाती रायुडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, दीपक चाहर
29 मई यानी आज फाइनल मैच गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है।
दोनों टीमों के बीच सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलों में से, गुजरात ने 3 जीत हासिल की हैं। वहीं, सीएसके ने इस सीजन क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को पटखनी दी है।
सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। वह चार बार आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है। ओपनिंग जोड़ी गजब की फॉर्म में है। इस सीजन दोनों ने 1000 रन से ज्यादा की साझेदारी की है। गायकवाड़ और कॉनवे सीएसके लिए तेज शुरुआत करते हैं।
वहीं, मध्यक्रम में मोईन अली, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। अंत में रवींद्र जडेजा और धोनी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और पथिराना किसी भी बल्लेबाजी की विकेट उखाड़ने में सक्षम हैं।
आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया। वहीं, जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया।
14वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने दो डबल लिए। वहीं आखिरी गेंद पर जडेजा ने दो रन बनाए।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर रायुडू ने दो छक्के जड़े।वहीं, चौथी गेंद पर अंबाती रायुडू आउट 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, एमएन धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए।
11वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर अजिंक्य रहाणे कैच आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए।
नूर अहमद ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट कर चेन्नई को दो झटके दिए। पहले ऋतुराज को राशिद के हाथों कैच करवाया। उसके बाद कॉनवे को मोहित शर्मा को कैच आउट करवाया। रहाणे और दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 94/2
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। कॉनवे और गायकवाड़ तेजी से बल्लेबाज कर रहे हैं। गायकवाड़ 23 और कॉनवे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 52/0
शमी ने पहला ओवर किया। शमी के ओवर में गायकवाड़ ने दो चौके लगाए। एक डबल लिया। पहले ओवर में 10 रन बने।
बारिश के चलते DLS लागू किया गया है। चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 170 रन बनाने होंंगे। थोड़ा सा दबाव अब गुजरात पर भी होगा।
अंपायर्स ने ग्राउंड का निरीक्षण किया और तय किया कि रात 12:10 बजे से मुकाबला शुरू होगा। वहीं, 15 ओवर्स की चेन्नई की पारी होगी।
बारिश के बाद ग्राउंड काफी गीली हो चुकी है। रात 11:30 बजे एक बार फिर ग्राउंड का निरीक्षण करने अंपायर्स मैदान मे उतरेंगे।
ग्राउंड का अंपायर निरीक्षण कर रहे हैं। ग्राउंड स्टाफ लगातार पिच और आउट फील्ड से पानी हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैच दोबारा शुरू करने के लिए ग्राउंड स्टाफ काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आउट फील्ड को सुखाने के लिए लगातार ग्राउंड स्टाफ कोशिश कर रहे हैं।
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहली ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज ने चौका जड़ दिया। हालांकि, तीन गेंद के बाद अहदाबाद में बारिश शुरू हुई।
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहली ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए।
चेन्नई की बल्लेबाजी से पहले अहमदाबाद में हुई हल्की बारिश, पिच पर कवर्स बिछाए गए
अंतिम ओवर में मथीशा पथिराना ने 14 रन दिए। 20 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 4 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।
अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर साई सुदर्शन ने 2 छक्के जड़े। इसके बाद तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
19वें ओवर में गेंदबाजी करने तुषार देशपांडे आए। इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर की चौथी गेंद पर साई सुदर्शन ने सीधे बल्ले से चौका जड़ दिया।
18वें ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर तीन डब बने। हालांकि, इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा। इस ओवर में 9 रन बने।
17वें ओवर में गेंदबाजी करने तुषार देशपांडे आए। इस ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का जड़ दिया। वहीं, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने तीन चौके जड़े। इस ओवर में 20 रन आए।
17 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 2 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। साई सुदर्शन 76 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16वें ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर साई सुदर्शन ने दो चौके जड़ दिए। इस ओवर में 10 रन बने।
15 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 2 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। साहा के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या आए। वहीं, साई सुदर्शन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14वें ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर ऋद्धिमान साहा कैच आउट हो गए। साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली।
14 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 2 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, पांचवी गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 15 रन बने।
11वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर साहा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 6 रन बने।
दसवें ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने।
10 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने 1 विकेट गंवाकर 86 रन बनाए। साहा 45 और साई सुदर्शन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने।
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने कमाल की स्टंपिंग कीष शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।
छठे ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर गिल ने शानदार चौके जड़े। इस ओवर में 13 रन आए।
पावरप्ले की समाप्ति के बाद गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 63 रन हुए। शुभमन गिल 36 रन और ऋद्धिमान साहा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 11 रन बने।
पांच ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए।
चौथे ओवर में गेंदबाजी करने तुषार देशपांडे आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर गिल ने तीन शानदार चौके जड़े। इस ओवर में 14 रन बने।
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर साहा ने ऑन साइड की ओर छक्का जड़ दिया। वहीं, तीसरी और चौथी गेंद पर साहा ने दो चौके जड़े। इस ओवर में 16 रन आए।
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने तुषार देशपांडे आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने फाइन लेग की ओर शॉट मारा, लेकिन गेंद सीधे दीपक चाहर की गोदी में चली गई। हालांकि, दीपक चाहर ने कैच छोड़ दिया।
दो ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बनाए।
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर साहा ने एक रन लेकर टीम का खाता खोला। वहीं, चौथी गेंद पर गिल ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला। पहले ओवर में चार रन बने।
गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल आए। वहीं, गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, अंबाती रायुडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, दीपक चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर- जोश लिटिल, शिवम मावी, के एस भरत, साई किशोर, ओडीन स्मिथ
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धोनी ने बताया कि चेन्नई ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, गुजरात ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Chennai Super Kings win the toss and elect to field first against Gujarat Titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/HYMcLKhfKy
फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी परफॉर्मेंस चल रही है। किंग, जोनिता गंधी सहित कई कलाकार परफॉर्म कर रहे हैं।
King performing in the closing ceremony of IPL. pic.twitter.com/BXR6RjsPOT
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की सपाट पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। बल्लेबाज यहां खूब रन बनाते हैं।
पिछले मैच में शुभमन गिल ने यह साबित भी किया है। पिच पर एक समान उछाल रहती है। इसके चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। आउटफील्ड भी काफी तेज है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी आज एक बार फिर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं।
We return with the same excitement! 🚌#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/HmY60sJ7p9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
यह मैच माही के लिए बेहद खास भी है। महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में 250 मुकाबला है।
अहमदाबाद में मौसम की बात करें तो फिलहाल 35 डिग्री के आसपास तापमान बना हुआ है। आसमान में 36 प्रतिशत बादल छाए हुए हैं।
Right now: Smoke, Temperature: 34.02C, Humidity: 43, Wind: From NNE at 1.54KPH, Updated: 4:27PM #Ahmedabad #Weather
— WeatherAhmedabad (@WeatherAmdavad) May 29, 2023
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुई है कि मैच रिजर्व डे में खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार आज 10 प्रतिशत बारिश की आशंका है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज मौसम एकदम साफ बना हुआ है और बारिश होने के ना के बराबर चांस हैं।
एक बार फिर आईपीएल 2023 के लिए अहमदाबाद का मैदान तैयार है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में देखने दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या एक फिर आज के ही दिन इतिहास रचेंगे या धोनी पांचवी बार ट्रॉफी जीतकर रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होंगे।
𝐑𝐨𝐚𝐝𝐛𝐥𝐨𝐜𝐤𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐢𝐭𝐲 𝐭𝐨 𝐩𝐥𝐨𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐲 𝐟𝐨𝐫𝐰𝐚𝐫𝐝! 💪🏻
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 29, 2023
No hurdle can deter the Titans to give their 💯% on the field as we enter the #TATAIPL 2023 Final as pumped up as ever, ready to put everything on the line! 🔥#CSKvGT |… pic.twitter.com/ww7mFahND8
धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम 10वीं बार फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला खेलने जा रही है। ऐसे में टीम की सफलता की बड़ी वजह कप्तान एमएस धोनी हैं। वे अपने प्लेयर्स पर भरोसा रखते हैं। दीपक चाहर ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे धोनी ने उनका करियर बदल दिया।
आईपीएल 2023 की प्राइस मनी 46.5 करोड़ रुपये है। फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, तीसरे नंबर वाली टीम 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।
रविवार को अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं थी, लेकिन झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस बीच आज मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि शाम को कुछ तेज हवांए चल सकती है।
Good news, it’s a sunny day in #Ahmedabad. The rains have a stopped though passing thunderstorms are predicted later in the day. However chances of a full game are bright.
— Sreedhar Pillai (@sri50) May 29, 2023
An #IPL final on the reserve day for the first time.#CSKvsGT #IPL2023Final pic.twitter.com/2hiZaQsEaT
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि अगर बारिश के कारण रिजर्व डे भी धुल जाता है, तो आईपीएल 2023 खिताब के विजेता का निर्धारण सुपर ओवर के रूप में होगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो क्या होगा। अगर आज पांच ओवर का भी मैच संभव नहीं हो सका तो गुजरात टाइटंस को इस आईपीएल सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा। क्योंकि जीटी पॉइंट्स टेबल में सीएसके से भी आगे होकर पहले नंबर पर है।
The #Final of the #TATAIPL 2023 has been moved to the reserve day on 29th May - 7:30 PM IST at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Physical tickets for today will be valid tomorrow. We request you to keep the tickets safe & intact. #CSKvGT pic.twitter.com/d3DrPVrIVD
आईपीएल के इतिहास में फाइनल में केवल 6 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी है। आंकड़ों के अनुसार बोर्ड पर रन रखना एक अच्छी बात साबित हुई है, जिसमें 9 बार पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे को खेला जाएगा। 28 मई को लगातार बारिश हुई के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायर ने फाइनल मैच को रिजर्व-डे में करवाने का फैसला लिया।
𝑻𝒉𝒆 𝑺𝒉𝒐𝒘 𝒎𝒖𝒔𝒕 𝒈𝒐 𝒐𝒏 🏆
— JioCinema (@JioCinema) May 29, 2023
🎥 #CSK take on the defending champions in the ultimate showdown, tonight, 6:30 PM, LIVE & FREE on #JioCinema 🎬#CSKvGT #TATAIPL #IPLFinal #IPLonJioCinema pic.twitter.com/zhC2i9N0dC
क्रिकेट में रिजर्व डे बहुत कम देखने को मिलते हैं। जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है तो अंपायर्स एक दिन निर्धारित करते हैं। ऐसे में यह लागू होता है और इस दिन को रिजर्व डे कहा जाता है।
Live Score CSK vs GT IPL 2023 Final: बारिश के चलते रविवार को मैच नहीं हो सका और इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा। इस दौरान स्टैंड्स पर मौजूद एक महिला ने पुलिसकर्मी को किसी बात से नाराज होकर जोरदार तमाचा जड़ा।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 28, 2023
जानकारी के मुताबिक अगर रात 11 बजे तक बारिश रुकी तो 5-5 ओवर्स के मुकाबले हो सकते हैं।
अगर मैच 9.45 pm पर शुरु हुआ तो 19-19 ओवर का मैच होगा। 10 बजे शुरु होने की स्थिति में 17-17 ओवर का मैच जबकि 10.15 से लेकर 10.30 तक के बीच में शुरु होने पर 15-15 ओवर का मैच हो सकेगा। 10.45 रात तक 14-14, 11 बजे तक 12-12, 11.15 रात तक 10-10, 11.30 रात तक 9-9 और 11.45 तक शुरु होने की स्थिति में 7-7 ओवर का मैच हो सकता है।
अहमदबाद में बारिश रुक चुकी है। पिच से कवर्स हटाए गए।
अगर आज फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका तो 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल ने 29 मई को रिजर्व डे के तौर पर रखा है।
बता दें कि आज का मुकाबला 9:35 तक शुरू हुआ तो मैच के एक ओवर में भी कटौती नहीं होगी। वहीं, 20 ओवर का मैच रात 9:40 बजे तक हो सकता है और अगर 5 ओवर का मैच 11:56 बजे तक शुरू हो सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बारिश की दी जानकारी
It's raining at Ahmedabad! Let's rain whistles in the meanwhile... 🥳#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 pic.twitter.com/293VirBwfC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
बारिश के चलते अभी पिच से कवर्स नहीं हटाए गए हैं। दर्शक बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। क्लोजिंग सेरेमनी भी देर से हो सकती है।
वीडियो साभार- शाशंक किशोर ट्विटर हैंडल
Just to give you some clue of how heavy it is. pic.twitter.com/EVLPQ1Datp
— Shashank Kishore (@captainshanky) May 28, 2023
इस समय अहमदबाद में बारिश हो रही है। पिच और आउट फील्ड को पूरी करह कवर्स से ढक दिया गया है।
Bad news: Rain started, covers on. pic.twitter.com/6AB0Ze69Ue
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 28, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले एक ट्वीट कर IPL से अपने रिटायरमेंट की जानकारी दे दी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम स्टेडियम में पहुंच चुकी है। स्टेडियम के बाहर सीएसके और एमएस धोनी के फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया।
The grand welcome for MS Dhoni and CSK en route Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/y5tYj9l2Iu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2023
मैच की बात करें तो फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। वहीं, शाम 7 बजे टॉस होगा।
नमस्कार! स्वागत है आप सभी का गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के लाइव ब्लॉग में। आज शाम 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी।