RCB vs RR: सुयश प्रभुदेसाई के रॉकेट थ्रो ने लिखी RCB की जीत की कहानी, देखें कैसे एक चूक पड़ी राजस्थान को भारी
Suyash Prabhudessai Runout RCB vs RR IPL 2023 आईपीएल 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया। सुयश प्रभुदेस ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से शिकस्त दी। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में बाजी घरेलू टीम आरसीबी के हाथ लगी। हालांकि, असल मायनों में इस मैच का रुख बैंगलोर के खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई के एक डायरेक्ट थ्रो ने पलटा। प्रभुदेसाई के उस थ्रो ने शिमरॉन हेटमायर की पारी का अहम समय पर अंत किया, जो बतौर फिनिशर आरसीबी के हाथ से जीत को छीन सकते थे।
प्रभुदेसाई के रनआउट ने पलटी बाजी
दरअसल, पारी का 18वां ओवर चल रह था और स्ट्राइक पर थे हेटमायर। डेविड विली ने ओवर की पांचवीं गेंद डाली और हेटमायर ने शॉट लगाते ही रन चुराने का प्रयास किया। एक्स्ट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहे युवा खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई ने बेहद तेजी से गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े और उन्होंने डायरेक्ट स्टंप पर निशाना साधा। सुयश का थ्रो हेटमायर से पहले स्टंप पर पहुंचे और कैरेबियाई बल्लेबाज को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Here's where the game changed!
Fantastic work from Suyash Prabhudessai!
Direct 🎯 and Hetymer departs!
He's indeed the game changer of the match!#TATAIPL#IPL2023#RCBvRRpic.twitter.com/fipjxHYkr6
— Nilesh G (@oye_nilesh) April 23, 2023
हेटमायर के रनआउट के बाद मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आखिर में 7 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही। राजस्थान की ओर से युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने जमकर लड़ाई लड़ी और उन्होंने 16 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
डुप्लेसी-मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी
आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे फाफ डुप्लेसी के बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी निकली। डुप्लेसी ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 158 के स्ट्राइक रेट से 62 रन कूटे। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, मैक्सवेल ने भी जमकर रंग जमाया और उन्होंने 44 गेंदों पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।