Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav की आंधी में उड़ गया T20 क्रिकेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 14वीं बार कर डाला बड़ा कारनामा

    Updated: Mon, 26 May 2025 11:10 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। सूर्या ने आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 57 रन की उम्‍दा पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त करते हुए उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में टी20 क्रिकेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्या ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान इतिहास रचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या ने टी20 क्रिकेट में लगातार 14वीं बार 25 या ज्‍यादा रन बनाए। उन्‍होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम पर 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। सूर्या ने अब दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

    बावुमा ने टी20 क्रिकेट में लगातार 13 बार 25 या ज्‍यादा रन का स्‍कोर बनाया था। सूर्या ने काइल जैमीसन द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस के लिए इस मामले में बन गए नंबर-1

    आईपीएल का ऑल टाइम रिकॉर्ड

    इसी के साथ सूर्या ने आईपीएल का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव एक आईपीएल सीजन में लगातार सबसे ज्‍यादा बार 25 या ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्‍काई ने 14 बार मौजूदा आईपीएल में 25 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया।

    इससे पहले यह रिकॉर्ड केन विलियमसन और शुभमन गिल के नाम संयुक्‍त रूप से दर्ज था। विलियमसन और गिल दोनों ने एक सीजन में 13 बार 25 या ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया था।

    आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा बार 25 या ज्‍यादा का स्‍कोर

    • 14 - सूर्यकुमार यादव (14 पारी), 2025*
    • 13 - शुभमन गिल (17 पारी), 2023
    • 13 - केन विलियमसन (17 पारी), 2018

    15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

    सूर्यकुमार यादव ने मैच में अर्धशतक जमाकर सचिन तेंदुलकर द्वारा 15 साल पहले स्‍थापित किए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सूर्या आईपीएल के एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। तेंदुलकर ने 2010 में यह कमाल किया था।

    सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 640 रन बना चुके हैं। वहीं, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 618 रन बनाए थे। सूर्या ने 2023 में 605 रन बनाए थे और एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे स्‍थान पर भी जमे हुए हैं।

    मुंबई के लिए एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन

    • 640 - सूर्यकुमार यादव (2025)
    • 618 - सचिन तेंदुलकर (2010)
    • 605 - सूर्यकुमार यादव (2023)
    • 553 - सचिन तेंदुलकर (2011)
    • 540 - लेंडल सिमंस (2015)

    यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें