Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम में नहीं हुआ सिलेक्शन तो आईपीएल में खेली यादगार पारी, सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

    Updated: Thu, 01 May 2025 08:22 PM (IST)

    भारत को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना था। इसके लिए टी20 टीम का एलान किया गया। इस टीम में सूर्या का नाम नहीं था। इस के बाद सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। मैच के दौरान सूर्या ने विराट कोहली की आंखों में घूरा था।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने किया एक चौंकाने वाला खुलासा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित दौरे के लिए उनकी अनदेखी करने की घटना ने उन्हें आईपीएल में अपनी सबसे यादगार पारियों में से एक बनाने के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात साल 2020 की है। तब आईपीएल के बाद टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने की दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन जब टीम का एलान हुआ तो उसमें सूर्या का नाम नहीं था।

    आरसीबी के खिलाफ खेली यादगार पारी

    इसी के बाद मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सूर्या ने एक धमाकेदार पारी खेली। सूर्या ने केवल 43 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली। इसी मैच के दौरान विराट कोहली जब ​फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने बॉल उठाई और स्ट्राइक पर खड़े सूर्या की ओर जाने लगे, उस वक्त सूर्या ने भी कोहली की आंखों में आंखें डालकर बात की थी।

    अब मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने जियो हॉटस्टार पर सूर्यकुमार यादव एक्सपीरियंस शो में कहा कि यह एक भावनात्मक पारी थी, क्योंकि कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई थी। अब भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद थी।

    मुझे टी20 टीम में शामिल होने की उम्मीद थी

    उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ वर्षों से इस दौरे के लिए तैयारी कर रहा था। मेरा घरेलू सत्र और आईपीएल अच्छा चल रहा था। मैंने इस सत्र के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार किया था। यहां तक कि कोविड ब्रेक के दौरान अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने के लिए समय निकाला। मुझे टी20 टीम में शामिल होने की उम्मीद थी।

    सूर्यकुमार ने कहा कि मेरे आस पास के सभी लोग सोच रहे थे कि मैं आस्ट्रेलिया जाऊंगा जिनमें अन्य देशों के साथी खिलाड़ी भी शामिल थे। मैं मानसिक रूप से पहले से ही उस उड़ान के लिए तैयार था। लेकिन जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे बहुत झटका लगा। मैं समझ नहीं पाया कि क्या गलत हुआ।

    यह भी पढे़ं- Suryakumar Yadav बने नंबर-1, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा; रैना भी छूटे पीछे