IPL 2023 होगा MS Dhoni का आखिरी सीजन? सुरेश रैना ने बताई माही के दिल की बात, CSK फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी
Suresh Raina on MS Dhoni IPL Retirement चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एमएस धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रैना को सीएसके के आखिरी मैच में माही के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा जारी है। माही की देखरेख में येलो आर्मी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खूब धमाल मचा रही है। मैदान चेपॉक का हो या फिर कोई और, धोनी की एक झलक पाने के लिए लाखों की तादाद में फैन्स ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं। माही का यह आईपीएल में आखिरी सीजन माना जा रहा है। इस बीच, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने माही के रिटायरमेंट को लेकर हुई बड़ा अपडेट दिया है। रैना ने धोनी संग हाल ही में हुई खास बातचीत का खुलासा किया है।
धोनी के संन्यास पर रैना ने दिया अपडेट
रैना ने जिओ सिनेमा के खास शो पर बातचीत करते हुए माही के रिटायरमेंट की प्लानिंग पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, "वो तो कह रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा। मुझे लगता है कि वह उसी तरह से खेलेंगे, जैसे उन्होंने डैरी मॉरिसन के साथ टॉस के समय पर संन्यास के सवाल पर कहा था कि आप मेरे लिए फैसला लेंगे। मुझे लगता है कि वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेरे हिसाब से उनका खेलना आईपीएल और इंडियन क्रिकेट दोनों के लिए ही जरूरी है।"
माही के साथ नजर आए थे रैना
रैना ने आगे कहा, "हर मैच के बाद धोनी की पाठशाला का होते रहना बेहद महत्वपूर्ण है। काफी सारे प्लेयर्स उनसे काफी कुछ सीख रहे हैं। रिटायरमेंट पर शायद वह खुद कॉल लेंगे।" रैना मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के बाद धोनी संग मैदान पर बातचीत करते हुए नजर आए थे। बता दें कि धोनी से आईपीएल 2023 में रिटायरमेंट को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन माही ने अभी तक स्पष्ट तौर पर साफ नहीं किया है कि यह उनका आईपीएल में बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।