Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021 के प्लेआफ की रेस से बाहर हुई ये टीम, कप्तान बदलने से भी नहीं मिला फायदा

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 03:20 PM (IST)

    IPL 2021 के प्लेआफ के लिए गुरुवार को जहां एक टीम ने क्वालीफाइ किया तो वहीं एक टीम को प्लेआफ की रेस से बाहर होना पड़ा। प्लेआफ की रेस से बाहर होने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद यानी SRH है जो अब तक दो मुकाबले जीत सकी है।

    Hero Image
    IPL 2021 के प्लेआफ की रेस से SRH बाहर हो गई है

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के प्लेआफ में पहुंचने वाली एक टीम की घोषणा हो गई है, जबकि एक टीम प्लेआफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। आइपीएल 2021 के प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है, जबकि नाकआउट की रेस से नराइजर्स हैदराबाद (SRH) नाकआउट हो गई है। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट की एक भी चाल कारगर साबित नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिछले साल आइपीएल की अंकतालिका में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे पायदान पर थी और टीम क्वालीफायर्स खेली थी। एलिमिनेटर मैच जीतने के बाद टीम को क्वालीफायर 2 में हार मिली थी और टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी थी। वहीं, 2021 के सीजन में टीम को खराब शुरुआत मिली और टीम पहले 3 मैच हार गई। चौथे मैच में टीम को जीत मिली, लेकिन डेविड वार्नर की कप्तानी में SRH अगले दो मैच और हार गई।

    IPL 2021 के सीजन में हैदराबाद अपने पहले 6 मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली। इस प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेंट और फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर से कप्तानी छीन ली और केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी। हालांकि, केन विलियमसन की कप्तानी में भी टीम पहला मैच हार गई। बाद में कोरोना के कारण भारत में खेला जा रहा आइपीएल का 14वां सीजन स्थगित हो गया। सितंबर में यूएई के मैदान पर फिर से आइपीएल शुरू हुआ, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली।

    जिस तरह डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद 6 में से एक मैच जीत पाई थी। ठीक उसी तरह केन विलियमसन की कप्तानी में टीम 5 में से एक मैच को जीत पाई है और आइपीएल 2021 के प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई है। अगर हैदराबाद बाकी बचे तीन मैच जीत भी जाए तो फिर भी टीम के कुल 10 अंक होंगे और इन अंकों के साथ टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाएगी। बता दें कि डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता है।