Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: इन तीन वजहों के चलते बाहर हुई SRH, औंधे मुंह गिरे स्टार बैटर्स, गेंदबाजी में भी नजर नहीं आई वो बात

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 16 May 2023 05:56 PM (IST)

    Sunrisers Hyderabad Team Analysis IPL 2023 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। स्टार बल्लेबाजों से सजा टीम का बैटिंग ऑर्डर इस सीजन भी बुरी तरह से फ्लॉप रहा। वहीं टीम के बॉलर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

    Hero Image
    Sunrisers Hyderabad Team Analysis IPL 2023- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का सीजन बदला, प्लेयर्स भी बदले, लेकिन जो नहीं बदल सका वो रहा सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन। आईपीएल 2023 में नए कप्तान एडम मार्करम की अगुवाई में एसआरएच की टीम इस सीजन भी औंधे मुंह गिरी। स्टार बल्लेबाजों से सजा बैटिंग लाइनअप उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका, तो गेंदबाजों ने भी नाक कटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए आपको बताते हैं किन तीन वजहों के चलते फिर टूटा हैदराबाद का प्लेऑफ में कदम रखने का सपना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औंधे मुंह गिरा स्टार बल्लेबाजों से सजा बैटिंग ऑर्डर

    सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर आईपीएल 2023 मे औंधे मुंह गिरा। एसआरएच ने हैरी ब्रूक्स के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हुए 13.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज को टीम से जोड़ा था। हालांकि, ब्रूक्स उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और बुरी तरह फ्लॉप रहे। सिर्फ ब्रूक्स ही नहीं, बल्कि मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाजों ने भी अपने खराब प्रदर्शन से टीम की लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    गेंदबाजों ने भी कटाई नाक

    सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत हमेशा से ही उनकी गेंदबाजी मानी जाती रही है। हालांकि, आईपीएल 2023 में टीम की ताकत ही कमजोरी बनकर सामने आई। उमरान मलिक इस सीजन अपनी रफ्तार का कमाल नहीं दिखा सके, तो मार्को यानेसन पर भी पैसा खर्च करना बेकार गया। भुवनेश्वर कुमार आखिरी मैचों में फॉर्म में तो लौटे, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    मार्करम की कप्तानी में भी नहीं दिखा दम

    टीम का प्रदर्शन अगर खराब रहता है, तो इसका कसूरवार कप्तान को ठहराया जाता है। हैदराबाद के आईपीएल 2023 में फ्लॉप शो की वजह एडम मार्करम की कप्तानी भी रही। मार्करम सही खिलाड़ियों का चुनाव करने में नाकाम रहे, तो गेंदबाजी में वो बॉलर्स का सही इस्तेमाल भी नहीं कर सके। यही वजह रही कि लखनऊ के खिलाफ एसआरएच जीता हुआ मैच एक ओवर में हार गई।